सार
हॉलीवुड फिल्म 'जेम्स बॉन्ड' उन चुनिंदा फिल्म सीरिज में से हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। अब 'जेम्स बॉन्ड' की नेक्स्ट सीरीज 'नो टाइम टू डाई' भी जल्द रिलीज होने वाली है।
मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'जेम्स बॉन्ड' उन चुनिंदा फिल्म सीरिज में से हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। अब 'जेम्स बॉन्ड' की नेक्स्ट सीरीज 'नो टाइम टू डाई' भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस सीरीज का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था। इसमें डेनियल क्रेग एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड 007 के किरदार में दिखेंगे जबकि विलेन के रोल में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके एक्टर रामी मालेक नजर आएंगे। फिल्म 8 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
प्रोड्यूसर ने कही ये बात
फिल्म 'जेम्स बॉन्ड' की नेक्स्ट सीरीज 'नो टाइम टू डाई' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही खबर आई थी कि बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म में एजेंट 007 का किरदार कोई महिला निभा सकती है। वहीं 'कैप्टन मार्वल' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लशाना लिंच का नाम भी सुनने को मिला। लेकिन अब जेम्स बॉन्ड सीरीज के प्रोड्यूसर ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया है।
दरअसल, 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोकॉली ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर कहा था कि 007 किसी भी रंग और कदकाठी का हो सकता है, लेकिन एक महिला नहीं हो सकती है। ब्रोकॉली ने आगे कहा कि जो किरदार एक पुरुष के लिए बना हो उसमें किसी महिला को लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।