सार

हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में मौजूद रेखाओं और इनसे मिलकर बने चिह्नों के आधार पर फलकथन किया जाता है। रेखाओं से मिलकर अलग-अलग तरह के अंग्रेजी के अक्षर भी बनते हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा अक्षर M की होती है।

उज्जैन. हथेली में अलग-अलग रेखाओं से मिलकर बने M अक्षर का महत्व अलग-अलग होता है। यदि हथेली में हृदयरेखा, भाग्यरेखा, जीवनरेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर एम बनता है तो ऐसे लोग भाग्यवान होते हैं और उनको जीवन में किसी वस्तु का अभाव नहीं होता। आगे जानिए जिस व्यक्ति की हथेली में एम अक्षर का चिह्न होता है, उसे और क्या-क्या शुभ-अशुभ फलों की प्राप्ति होती है…

1. विभिन्न रेखाओं से मिलकर जिस व्यक्ति के हाथ में एम अक्षर बनता है वह किस्मत वाला और तेज बुद्धि वाला होता है। उसमें गजब का आत्मविश्वास होता है। वह व्यापार-व्यवसाय में सफल होता है।
2. हथेली में एम अक्षर वाला व्यक्ति कभी किसी भी मामले में परास्त नहीं होता। वह सर्वत्र तरक्की करता है। ऐसे व्यक्ति रोमांटिक स्वभाव के भी होते हैं और बेहतर प्रेमी साबित होते हैं।
3. जिस व्यक्ति के हाथ में 'एम अक्षर होता है वे भरोसेमंद और ईमानदार प्रेमी होते हैं। सफल और बड़े लेखक व पत्रकारों के हाथ में यह अक्षर आसानी से देखा जा सकता है।
4. यदि एम अक्षर का बड़ा भाग भाग्य रेखा की ओर हो तो व्यक्ति बड़ा किस्मत वाला होता है। वह जिस काम में हाथ डालता है वह सफल होता है। ऐसे व्यक्ति के हाथ में खूब धन होता है और वह पैतृक संपत्ति हासिल करता है।
5. हृदय रेखा की ओर अक्षर एम का बड़ा भाग हो तो व्यक्ति को पिता की ओर से खूब सहयोग और संपत्ति प्राप्त होती है।
6. मस्तिष्क रेखा की ओर अक्षर एमका बड़ा भाग हो तो व्यक्ति दृढ़ निश्चयी होता है। ऐसे व्यक्ति कठोर निर्णय लेने के लिए जाना जाता है।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हथेली की रेखाएं बना सकती हैं आपको मालामाल, क्या आपके हाथों में बन रहे हैं ये योग

हस्तरेखा: आप विदेश जा पाएंगे या नहीं, जान सकते हैं हथेली की इन लकीरों से

हस्तरेखा: हथेली में क्रॉस का निशान बताता है किस वजह से हो सकती है आपकी मृत्यु

हथेली में जिस स्थान पर होता है मछली जैसा निशान उसी के अनुसार देता है शुभ फल

हस्तरेखा: विवाह रेखा कटी-फटी हो या अशुभ चिह्नों से युक्त हो तो वैवाहिक जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां

भविष्य में आने वाले संकट की सूचना देते हैं नाखून पर उभर आए काले निशान

जानिए हथेली पर सर्प का निशान किस स्थान पर हो तो उसका क्या फल मिलता है

शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है हथेली पर बना तारे का चिह्न, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

हस्तरेखा: जानिए कब शुभ और कब अशुभ फल प्रदान करती है दोहरी भाग्य रेखा

हथेली में यहां होती है स्वास्थ्य रेखा, इससे जान सकते हैं आपको कौन-सी बीमारी हो सकती है