सार

इस बार 30 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) मनाई जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार ये पर्व बहुत ही खास रहेगा क्योंकि कई सालों बाद स्मार्त और वैष्णव ये पर्व एक ही दिन मनाएंगे, हालांकि ऐसा बहुत कम देखने में आता है।

उज्जैन. एक कारण ये भी है कि इस बार ग्रह-नक्षत्रों का ऐसा विशेष योग बन रहा है जैसा द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म के समय बना था। विष्णु रहस्य, गौतमी तंत्र, पद्मपुराण आदि ग्रंथों के अनुसार, जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) पर व्रत-उपवास करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे प्रेतयोनि से मुक्त हो जाते हैं।

ऐसा रहेगा ग्रहों का योग
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. रामचंद्र वैदिक के अनुसार, धर्म ग्रंथों के अनुसार, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को बुधवार, रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि के चंद्रमा में आधी रात को हुआ था। इस बार 30 अगस्त को को सूर्योदय कालीन अष्टमी है जो रात 1.59 तक रहेगी। अर्धरात्रि व्यापिनी रोहिणी नक्षत्र भी दूसरे दिन सुबह 9.43 तक रहेगा।

4 ग्रह रहेंगे स्वराशि में
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) की रात रोहिणी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च का रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भी रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। उनकी राशि वृषभ थी। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्र होता है एवं वृषभ राशि में चंद्र उच्च का होता है। बुधवार का दिन इसलिए चयन किया था क्योंकि बुध चंद्र का पुत्र है। इस बार बुध भी अपनी उच्च राशि में रहेगा। शनि अपनी स्वयं की राशि मकर में वक्री और सूर्य अपनी राशि सिंह में रहेगा। 29 अगस्त की रात अष्टमी तिथि रहेगा, लेकिन कृत्तिका नक्षत्र रहेगा, जो जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) मनाने के लिए शास्त्रोक्त नहीं है। इसलिए जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त, सोमवार को भी मनाया जाएगा।

इस पर्व की खास बातें
- इस सूर्योदय कालीन अष्टमी अर्धरात्रि व्यापिनी रहेगी।
- रोहिणी नक्षत्र अर्धरात्रि में रहेगा।
- वृषभ राशि का चंद्रमा भी है।
- सर्वार्थसिद्धि व लक्ष्मीनारायण नाम के 2 शुभ योग भी इस दिन बन रहे हैं।

जन्माष्टमी के बारे में ये भी पढ़ें

30 अगस्त को Janmashtami पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, आपकी हर इच्छा हो सकती है पूरी

Janmashtami पर इस मंदिर में देते हैं भगवान को 21 तोपों की सलामी, औरंगजेब ने भी माना था यहां का चमत्कार

भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है मोरपंख, इसके उपायों से दूर हो सकता है वास्तु दोष व अन्य परेशानियां

Janmashtami: उडूपी के इस मंदिर में खिड़की से होते हैं श्रीकृष्ण प्रतिमा के दर्शन, बहुत अलग है यहां की परंपरा

30 अगस्त को Janmashtami पर करें इन मंत्रों का जाप, हर इच्छा पूरी कर सकते हैं भगवान श्रीकृष्ण

30 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी Janmashtami, वृष राशि में रहेगा चंद्रमा