सार
जन्म कुंडली में जब एक ही भाव में दो ग्रह साथ में हो तो शुभ-अशुभ योग बनता है। इसका प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव व जीवन काल पर पड़ता है। जब राहु और सूर्य एक ही भाव में होते हैं तब ग्रहण योग बनता है ।
उज्जैन. आज हम आपको ग्रहण योग के बारे में बता रहे हैं। जब राहु और सूर्य एक ही भाव में होते हैं तब ये अशुभ योग बनता है। जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में ये योग होता है, उसे अपने जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानिए इस योग से जुड़ी खास बातें…
1. जिस व्यक्ति की कुंडली मे ग्रहण योग होता है उसे गुस्सा बहुत अधिक आता है।
2. पिता के साथ उसका मतभेद रहता है साथ ही पिता की सेहत और काम पर भी उसका बुरा असर होता है।
3. ग्रहण योग के कारण व्यक्ति को बार-बार सेहत से संबंधित परेशानियां होती हैं और मान-सम्मान में कमी आती है।
4. कोर्ट केस में समय और पैसा बर्बाद होता है। सरकारी कामों में बाधाएं आती हैं।
5. सूर्य, राहु की अंशात्मक रूप से लग्न कुंडली और नवांश में बनने वाली युति जिस भाव में बनती है, उस भाव से सम्बंधित फलों का नाश करती है।
6. यह योग यदि नौवें, दसवें या ग्यारहवें भाव में हो तो ऐसा व्यक्ति राजनीति में सफलता प्राप्त कर सकता है।
अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय
1. रोज सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें।
2. सूर्य और राहु से संबंधित मंत्रों का जाप करें।
3. नीले रंग के कपड़ने पहनने से बचें।
4. ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें। इस समय सिर्फ अपने ईष्टदेव का ध्यान करें।
5. सूर्य और राहु से संबंधित चीजों का दान करें।
कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें
कुंडली में कब बनता है समसप्तक योग, कब देता है शुभ और कब अशुभ फल?
ये हैं जन्म कुंडली के 5 अशुभ योग, इनसे जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, बचने के लिए करें ये उपाय
जिस व्यक्ति की कुंडली में होते हैं इन 5 में से कोई भी 1 योग, वो होता है किस्मत का धनी
लाइफ की परेशानियां बढ़ाता है गुरु चांडाल योग, जानिए कैसे बनता है ये और इससे जुड़े उपाय
आपकी जन्म कुंडली में बन रहे हैं दुर्घटना के योग तो करें ये आसान उपाय
जिन लोगों की जन्म कुंडली के होते हैं ये 10 योग, वो बनते हैं धनवान