सार

26 मई, बुधवार को अनुराधा नक्षत्र में वैशाख मास की पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस बार पूर्णिमा 25 मई, मंगलवार रात तकरीबन 8:30 बजे से शुरू होकर बुधवार शाम 4:43 तक रहेगी। खास बात ये है कि पूर्णिमा सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग मनाई जाएगी। साल का पहला चंद्रग्रहण भी इसी दिन होगा।

उज्जैन. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यह चंद्रग्रहण 26 मई, बुधवार को वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र होगा। यह दोपहर में करीब 2.17 बजे शुरू होगा और शाम के समय 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

यहां देगा दिखाई…
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, ये चन्द्र ग्रहण पूर्वी एशिया, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर के क्षेत्रों में दिखाई देगा। ग्रहण का शुरुआती भाग ब्राजील के पश्चिमी हिस्से, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के पूर्वी हिस्से में दिखाई देगा। हिंद महासागर, श्रीलंका, भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से, चीन, मंगोलिया और रूस में ग्रहण अन्तिम हिस्से में दिखाई देगा। जिन जगहों पर ग्रहण दिखेगा बस वहीं इसका सूतक रहेगा।

भारत में नहीं दिखेगा चंद्रग्रहण
ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा क्योंकि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है और इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा। इसके बावजूद इस चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व है। उपच्छाया ग्रहण को ज्योतिष ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखता और इसके प्रभाव व सूतक काल पर भी ध्यान नहीं दिया जाता। पूर्ण ग्रहण के समय भारत के अधिकांश हिस्सों में चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा और इसलिए देश के अधिकतर लोग पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं देख पाएंगे।
पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में चंद्र ग्रहण का आखिरी नजर आएगा, वह भी पूर्वी आसमान की ओर बहुत करीब जब चंद्रमा निकलने का ही समय हो रहा होगा। देश में कोलकाता शहर में चंद्रमा शाम 6.15 मिनट पर निकलेगा और इस दौरान आंशिक चंद्रग्रहण की कुछ मिनट तक झलक दिखेगी और 6.22 मिनट पर यह समाप्त होगा।

चंद्रग्रहण का सूतक काल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, परन्तु यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है और भारत में यह दिखाई भी नहीं पड़ेगा, इसलिए इस चंद्रग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा।

चंद्रग्रहण के बारे में ये भी पढ़ें

26 मई को होगा चंद्रग्रहण, इन 4 राशियों पर हो सकता है अशुभ प्रभाव, रहना होगा संभलकर

26 मई को होगा साल का पहला चंद्रग्रहण, इन 5 राशि वालों को हो सकता है धन लाभ

26 मई को होगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानिए कहां दिखेगा-कहां नहीं, क्या करें ग्रहण के दौरान?