सार

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि अक्षर S अंक 1 के बराबर माना जाता है।

उज्जैन. कुछ अक्षरों से हमारे आस-पास बहुत से नाम सुनाई पड़ते हैं जबकि कुछ अक्षरों से बेहद कम। अंक ज्योतिष के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि अक्षर S अंक 1 के बराबर माना जाता है। आगे जानिए उन लोगों के स्वभाव के बारे में, जिनका नाम अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है…

1. जिन लोगों का नाम S लेटर से शुरू होता है, वे पैदाइशी नेता होते हैं और जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं।
2. ऐसे लोग बेहद ही वफादार माने जाते हैं। ये केवल रोमांटिक ही नहीं होते हैं बल्कि बहुत ही नैचुरल भी होते हैं। इनके दिल में जो होता है वहीं जुबां पर भी होता है।
3. ये बनावटी नहीं होते हैं। ये अपना प्यार हाव-भाव बनाने और महंगे गिफ्ट देने से ज्यादा अपने व्यवहार और कामों से जाहिर करते हैं। ये जिनके भी साथ होते हैं, उनके सुख और दुख में बराबर साथ खड़े रहते हैं।
4. ये अपनी फीलिंग्स सबके साथ साझा नहीं करते हैं। इनके लिए दूसरों को अपनी फीलिंग्स समझाना बड़ा मुश्किल होता है, इसीलिए ये अपनी भावनाएं अपने मन में ही रखना पसंद करते हैं। हालांकि इसी आदत की वजह से ये कई बार अवसाद का शिकार भी हो जाते हैं।
5. ये बाहर और अंदर से बहुत ही खूबसूरत होते हैं। ये आकर्षक तो होते ही हैं साथ ही दिलचस्प भी होते हैं। जब ये गुस्से में होते हैं तो अपना आपा खो देते हैं। यही इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है। इसी वजह से लोगों के लिए इन्हें समझना मुश्किल होता है।
6. ये बहुत ही उदार किस्म के होते हैं। अगर ये किसी को मुसीबत में देखते हैं तो तुंरत उसकी मदद करने के लिए दौड़ जाते हैं।
7. ये ईमानदार और वफादार होते हैं। ये अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं और किसी को धोखा नहीं देते हैं।
8. जिंदगी में पैसों की अहमियत इन्हें पता होती है और इसीलिए ये सफल बिजनेसमैन, राजनीतिज्ञ बनते हैं। ये नाम और पैसा दोनों कमाते हैं।
9. ये अपने लिए हमेशा ऊंचे लक्ष्य तय करके चलते हैं और उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि इन्हें अक्सर सफलता कड़े संघर्ष के बाद ही मिलती है।
10. ऐसे लोग खुद से ज्यादा दूसरों के लिए सोचते हैं। साथ ही इनके अंदर आत्मविश्वास भरपूर होता है।
 

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

सहिष्णु, बुद्धिमान और मानवतावादी होते हैं, वे लोग जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें