सार

न्यूयॉर्क में गुजराती महिलाओं ने भारतीयों को घर जैसा खाना देने के लिए टिफिन सर्विस शुरू की। 15 डॉलर में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, दाल-चावल, रोटी और मिठाई उपलब्ध।

फूड डेस्क: न्यूयॉर्क या फिर देश के बाहर किसी भी हिस्से में रह रहे भारतीयों की सबसे बड़ी समस्या होती है घर का खाना न मिल पाना। घर जैसा खाने का स्वाद न मिल पाने के कारण लोग बड़ी सुख-सुविधाओं के बीच भी कमी महसूस करते हैं। ऐसी कमी को पूरा करने के लिए न्यूयॉर्क में गुजराती महिलाओं ने एक खास काम शुरू किया है। कुछ आंटियों ने मिलकर टेक्नोलॉजी की मदद से भारतीयों को घर जैसा भोजन करने का ठाना। आइए जानते हैं कि कैसे गुजराती महिलाएं पाक कला का इस्तेमाल कर विदेश में भी भारतीयों को घर सा माहौल दे रही हैं।

विदेश में मिल रहा घर के खाने सा स्वाद

मैनहट्टन, क्वींस और ब्रुकलिन में भारतीय निवासियों के लिए गुजराती महिलाओं की टिफिन सर्विस फेमस हो रही है। सोशल मीडिया क्रिएटर इशान शर्मा (@ishansharma7390) ने वीडियो शेयर कर टिफिन सर्विस के बारे में लोगों को बताया । 15,000 डॉलर से अधिक कमा रही महिलाएं लोगों को शाकाहारी भोजन की सर्विस दे रही हैं। खाने में दाल, चावल, सब्जी, रोटी और मिठाई मात्र 15 डॉलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

View post on Instagram
 

मुंबई डिब्बावाला सी सर्विस हो रही पॉपुलर

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया कि "#4" का नाम का व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है। इसमें करीब 800 लोग शामिल है। यह सभी लोग गुजराती आंटियों की रसोई से जुड़े हुए हैं। इन्हें रोजाना समय पर भोजन की सप्लाई की जाती है। जैसे मुंबई में डिब्बावाला सर्विस ऑफिस तक खाना पहुंचती है ठीक वैसे ही गुजराती आंटियां लोगों के ऑफिस या घर में समय पर खाना डिलीवर करती हैं। व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से समय पर लोगों के घर में स्वादिष्ट खाना पहुंच जाता है। ऐसी मजबूत सर्विस के कारण ही विदेश में भारतीय खाने की लोकप्रियता बढ़ रही है।

और पढ़ें: पराठा सूखकर नहीं बनेगा पापड़, सॉफ्ट रखने के लिए आटे में मिलाएं 7 चीजें

बासी रोटी है बड़े काम की, झटपट बनाएं 5 रेसिपी