Kitchen Container Set Online: स्टाइलिश किचन कंटेनर सेट अब ऑनलाइन जबरदस्त डिस्काउंट पर! अमजेन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर एटयटाइट कंटेनर पर छूट मिल रही हैं, जिन्हें चुना जा सकता है।
भारतीय किचन में मसालों से लेकर दाल तक सब कुछ बड़े सलीके से रखा जाता है। पहले इन्हें स्टोर करने के लिए स्टील के डिब्बे का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब उनकी जगह स्टाइलिश और फैंसी दिखने वाले कंटेनर ले ली है। यदि आप भी किचन लुक बदलने का सोच रहे हैं और कुछ ऐसा खरीदना चाहते हैं जो खूबसूरत दिखें तो Meesho, Amazon और Flipkart पर मिलने वाली इन डील्स के बारे में देखें, तो आपके हजारों रुपए बचा सकती हैं।
Kitchen Containers Set

यदि आप सिंगल फैमिली में रहते हैं तो ज्यादा सामान इकट्ठा करने का कोईन फायदा नहीं है। ये रखे हुए खराब हो जाता है। ऐसे में रोजमर्रा की चीजों को स्टोर करने के लिए अमेजन से VOLTURI कंपनी का एयर टाइट कंटेनर सेट खरीद सकते हैं। यहां पर 1200 ML के कुल 6 डिब्बे मिलते हैं। इनमें दाल, मसाले, पाउडर से लेकर ड्राई फ्रूट और आचार स्टोर किया जा सकता है। इस वक्त ये 1,999 रुपए पर नहीं बल्कि 75% डिस्काउंट के साथ ₹499 में खरीदा ऑर्डर कर सकते हैं। अधिक जानकारी यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Garba Night Makeup: 5 मिनट में पाएं परफेक्ट फेस्टिव ग्लैम लुक, हर नजर होगी आप पर
Plastic Containers Set

घर में छोटे बच्चे हैं और जगह भी कम हैं तो ज्यादा सोचने की बजाय मीशो पर उपलब्ध इस तरह के स्क्वायर शेप प्लास्टिक कंटेनर सेट खरीद सकते हैं। यहां पर टोटल 12 डिब्बे गए हैं। जब भी 1200ml कैपसिटी के साथ आते हैं। यहां डब्बों के ऊपर ब्लैक ढक्कन हैं जो किचन को और भी स्टाइलिश बनाएंगे। आप इसे 381 रुपए की बजाय 9% ऑफर संग ₹348 में खरीद सकते हैं। यहां देखें प्रोडक्ट लिंक।
ये भी पढ़ें- Saree Designs: 1K में नीता अंबानी जैसा रिच लुक ! 76% डिस्काउंट पर देखें साड़ी ऑप्शन
Plastic Grocery Container

अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं और ऐसा कुछ ढूंढ रहे हैं, जो छोटे से बड़ा हर तरह का सामान स्टोर कर सकें। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 24 डब्बों वाला प्लास्टिक कंटेनर सेट 58% डिस्काउंट के साथ 498 रुपए में खरीदा सकते हैं। यहां पर 1200 ml, 650 ml, 350 ml, 250 ml के छोटे-बड़े बॉक्स मिलेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
