- Home
- Lifestyle
- Food
- बच्चे करें डोसा खाने की डिमांड लेकिन नहीं है दाल चावल का बैटर, तो इस तरह झटपट ब्रेड से बनाएं लजीज डोसे
बच्चे करें डोसा खाने की डिमांड लेकिन नहीं है दाल चावल का बैटर, तो इस तरह झटपट ब्रेड से बनाएं लजीज डोसे
फूड डेस्क : डोसा खाना सभी बच्चों को बहुत पसंद होता है। ऐसे में बच्चे अगर डोसा खाने की फरमाइश करें और आपके पास दाल चावल का बैटर नहीं है, तो आप घर में रखी ब्रेड से झटपट बाजार से भी टेस्टी डोसा बना सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इसकी रेसिपी...
| Published : Feb 02 2023, 03:55 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रेड डोसा बनाने के लिए आपको चाहिए
9 ब्रेड स्लाइस
¼ कप चावल का आटा
2 बड़े चम्मच बेसन
¼ कप दही
नमक आवश्यकतानुसार
पानी आवश्यकतानुसार
½ छोटी चम्मच फ्रूट साल्ट (ईनो)
आवश्यकतानुसार तेल
तड़के के लिए
1 छोटा चम्मच तेल
¼ छोटा चम्मच सरसों के बीज (राई)
½ छोटी चम्मच जीरा
5 से 6 करी पत्ता
1 चुटकी हींग
विधि
ब्रेड डोसा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को तोड़ें और मिक्सी में डालकर इसका बारीक पाउडर बना लें।
अब एक बड़े बाउल में ब्रेड का पाउडर, चावल का आटा, बेसन, दही और 1.25 कप पानी डालें। चिकना और महीन बैटर तैयार कर लें। (थोड़े-थोड़े पानी का इस्तेमाल करके इसका डोसे के बैटर की तरह बैटर बनाएं)
अब इसमें आवश्यकतानुसार नमक डालें। इस स्टेज पर आप बैटर में बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च या अपने पसंद की सब्जी भी डाल सकते हैं।
इसका तड़का बनाने के लिए एक पैन में 1 टीस्पून तेल गर्म करें और उसमें ¼ टीस्पून राई डालकर चटकने दीजिए, फिर ½ छोटी चम्मच जीरा डालें।
आखिर में 1 चम्मच कटा हुआ करी पत्ता और एक चुटकी हींग डालें। इस तड़के को डोसा बैटर में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब एक नॉनस्टिक तवा गरम करें। इसी बीच डोसा बैटर में फ्रूट सॉल्ट डालकर इसे हल्के हाथों से मिक्स करें।
आंच को कम रखें और फिर बैटर को तवे पर डालें और एक चमचे की मदद से धीरे से गोलाकार आकार में फैलाएं। (याद रखें धीमी आंच पर डोसा फैलाएं। नहीं तो ये फैलते-फैलते टूट जाता है।)
डोसे को धीमी से मध्यम आंच पर पकाएं। जब ऊपर के भाग में बबल आने लगे तो थोड़ा सा तेल डोसे के चारों ओर फैला दें।
अब इसे पलटें और फिर दूसरी तरफ से भी आधा से एक मिनट तक पकाएं। (इसमें आप आलू या पनीर की स्टफिंग कर सकते हैं।) डोसे को फोल्ड करके नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़ें- हेल्दी समझकर क्या आप भी खाने लगे हैं सेंधा नमक, तो आज से ही बंद कर दें इसका इस्तेमाल, नहीं तो होगी ये समस्याएं