सार

टमाटर की कीमत लोगों के आंसू निकाल रहे हैं। 130-200 के बीच टमाटर कई जगहों पर मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।शिल्पा शेट्टी ने बढ़ती टमाटर की कीमत को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

फूड डेस्क. टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह से कई घरों की रसोई से यह गायब हो गया है। 130-200 के बीच टमाटर कई जगहों पर मिल रहा है। सोशल मीडिया पर टमाटर के बढ़े दाम ( tomatoes price) को लेकर मीम्स और रील्स बनाए जा रहे हैं। बॉलीवुड के सितारे भी इसे लेकर अब वीडियो और रिल्स बनाने लगेंगे हैं। सुनील शेट्टी के बाद अब शिल्पा शेट्टी टमाटर के दाम पर रील्स बनाया है।

टमाटर की कीमत पर शिल्पा शेट्टी का वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो सुपरमार्केट में शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'टमाटर के दाम मेरी धड़कन को बढ़ा रहे हैं।' वीडियो में वो टमाटर को जैसे ही उठाती हैं उनकी फिल्म 'धड़कन' का डायलॉग 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की' बजने लगता है। फिर शिल्पा टमाटर को वापस रख देती हैं और चली जाती हैं।

 

View post on Instagram
 

 

'मैडम आपको क्या फर्क पड़ता है'

शिल्पा का ये मजेदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका ये अंदाज पसंद रहा रहा है। हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि मैम आपके लिए सोने का टमाटर भी कम महंगा लगेगा। वहीं एक यूजर ने लिखा,'अमीरो को क्या फर्क पड़ता है टमाटर के बढ़े दाम से।' वहीं एक ने लिखा,'मिडल क्लास को बहुत फर्क पड़ता है टमाटर के दामों से पर आप जैसे अमीरों को भी फर्क पड़ता है आज पता चला।' वहीं एक ने लिखा,'आपके साथ भी टमाटर ऐसा कर सकता है सोचा नहीं था।'

सुनील शेट्टी ने भी टमाटर पर दिया था बयान

बता दें कि हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी टमाटर के बढ़े दाम पर कहा था कि हम फ्रेश चीजें खाते हैं। टमाटर के प्राइज जिस तरह से आसमान छू रहे हैं, उससे हमारे किचन में भी असर पड़ा है। मैं इन दिनों टमाटर कम ही खाता हूं। हालांकि एक्टर के इस बयान से किसान खफा हो गए थे। जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। अगर किसी को हर्ट हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।

और पढ़ें:

Monsoon में अमरूद को डाइट में दें जगह, 10 चमत्कारी फायदे सेहत पर आएंगे नजर

पोहा से लेकर मालपुआ तक यह है MP के 10 सबसे डिलीशियस फूड