प्लास्टिक टिफिन बॉक्स की सफाई के आसान घरेलू नुस्खे। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया के टिप्स से 2 मिनट में हटाएं तेल के दाग। जानें कैसे बिना रगड़े साफ करें स्टेन्ड कंटेनर और पाएं नए जैसी चमक।
How to Clean Tiffin Box: जले हुए बर्तनों को साफ करना जितना मुश्किल काम है तो उतना ही बड़ा टास्क प्लास्टिक टिफिन बॉक्स को क्लीन करना भी है। अगर एक बार सब्जी या फिर तेल का दाग लग जाएं तो इसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। इसे जितना भी रगड़ा जाए स्टेन साफ होने का नाम ही नहीं लेता है और ज्यादा कोशिश करने पर बॉक्स में खरोचें जाती हैं। यदि आप भी इसी परेशानी में रहते हैं तो अब सॉल्यूशन मिल गया है। दरअसल, मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने ऐसा नुस्खा बताया है जिसकी मदद से 2 मिनट में दाग से छुटकारा पा सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए किसी तरह की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
प्लास्टिक लंच बॉक्स को साफ करने का तरीका
आमतौर पर प्लास्टिक बॉक्स साफ करने के लिए लोग साबुन के साथ उसे रगड़ते हैं, हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए। ये बॉक्स को और भी ज्यादा खराब कर देता है। पंकज भदौरिया ने वीडियो के मुताबिक, सबसे पहले दाग लगे बॉक्स में थोड़ा पानी लें और लिक्विड डिशवॉशर मिलाएं। ध्यान रहें इस दौरान साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है। अब किचन में इस्तेमाल होने वाला टिश्यू पेपर रखें और कंटेनर को 1-2 मिनट शेक करें। बस हो गया काम, सारे दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे। आप इसे पानी से धुल लें।
ये भी पढ़ें- 5 फूल जिनके पकौड़े हैं स्वाद और सेहत से भरपूर, बरसात में करें ट्राई
टिप- प्लास्टिक कंटेनर को क्लीन करने के दौरान स्क्रबिंग से बचना चाहिए। आप इसकी जगह टिश्यू पेपर का यूज करें। ये तेल और दाग को अब्जॉर्ब करने का काम करता है, जिससे टिफिन जल्द साफ हो जाता है।
ये भी पढ़ें- गणपति भंडारे के बाद बच गई छोले की सब्जी, तो इन पांच तरह से करें इस्तेमाल
प्लास्टिक के बर्तनों से पीलापन कैसे हटाए ?
टिफिन के अलावा आप अन्य प्लास्टिक बर्तन भी इसी तरह साफ कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य तरीके भी हैं, जिनका यूज किया जा सकता है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल- प्लास्टिक कंटेनर को साफ करने का अन्य तरीका बेकिंग सोडा भी है। आप थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार करें और स्टेन वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे रगड़कर धो दें। ये दाग और बदबू दोनों हटाने का काम करता है।
सफेद सिरका- एक बाउल में गरम पानी और सफेद सिरका का घोल तैयार करें और इसमें कंटेनर को रातभर भिगोकर दें। विनेगर में मौजूद एसिड पीलापन दूर करता है।
