Tips to grow fern plants: घर के खाली कोने को फर्न पौधे से खूबसूरत बनाएं। फर्न को तेजी से बढ़ाने के लिए नमी, इनडायरेक्ट लाइट, सही फर्टिलाइज़र, नियमित सफाई और उचित तापमान आदि फर्न पौधों को बढ़ाने के 5 सिंपल टिप्स हैं, जो इसे हरा भरा बनाएगा।

घर में अगर खाली कोना है, तो आप वहां पर फर्न का पौधा लगाकर उसे खूबसूरत बना सकते हैं। फर्न पौधे को अगर हरा भरा रखना है, तो उसके लिए आपको कुछ खास टिप्स अपनानी होंगी। फर्न नाजुक होता है इसलिए इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स अपनाने पड़ेगे। जानते हैं कि फर्न पौधे को जल्दी बढ़ाने के क्या टिप्स हैं।

फर्न की ग्रोथ के लिए बनाएं रखें नमी

फर्न पौधे को सूखी मिट्टी बिल्कुल पसंद नहीं होती। आप गमले में स्प्रे की मदद से मिट्टी को गीला करें। दिन में एक दो बार मिट्टी चेक करें और जरूरत हो, तो इसे पानी दें। ऐसा करने से फर्न की पत्तियां हरी-भरी रहेंगी। 

फर्न को चाहिए इनडायरेक्ट लाइट

फर्न के पौधे को सीधे धूप में बिल्कुल ना रखें। फर्न को इनडायरेक्ट लाइट चाहिए होती है। तेज धूप में उसकी पत्तियां सूखने लगती हैं। आप इसे शेडेड बालकनी या खिड़की के पास रख सकते हैं क्योंकि फर्न को नमी वाली जगह बहुत पसंद होती है। इसलिए आप हफ्ते में 3 से 4 बार पेड़ में स्प्रे जरूर करें। पास में एक ट्रे भी रखें ताकि वह एरिया गीला न हो। आप चाहे तो फर्न को बाथरूम के आसपास भी रख सकते हैं।

और पढ़ें: Office Table Small Plants: छोटा पैकेट बड़ा धमाका! ऑफिस टेबल पर रखें 5 बेबी प्लांट

समय पर फर्टिलाइजर का इस्तेमाल

फर्न की ग्रोथ के लिए इसमें फर्टिलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। आप वर्मी कंपोस्ट या लिक्विड फर्टिलाइजर 15 से 20 दिन में जरूर डाले। थोड़ी खाद का इस्तेमाल करें वरना फर्न की पत्तियां जल भी सकती हैं।

फर्न की समय पर करें सफाई

फंर्न की पत्तियों को समय-समय पर सूती कपड़े से साफ करते रहे। साफ न करने पर इनपर तेजी से धूल जम जाती है, जो कि आपके घर की सुंदरता को बिगाड़ सकता है। 

टेम्परेचर का रखें ध्यान

अगर आपके कमरे में AC रखा है, तो एसी के सामने फर्न का पौधा रखने की भूल न करें। फर्न को 18 से 28 डिग्री का टेंपरेचर पसंद होता है। इसे कम या ज्यादा तापमान में इसकी ग्रोथ सही नहीं हो पाती। 

और पढ़ें: Plants for old people: बुजुर्गों की सेहत के लिए घर में कौन से प्लांट लगाएं?