Best Soil For Potted Plants: गमलों में पौधे लगाने से पहले जान लें कि कौन-सी मिट्टी बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए। भारी, बदबूदार और केमिकल वाली मिट्टी पौधों की ग्रोथ रोक देती है। जानिए गमलों के लिए सही मिट्टी चुनने के आसान टिप्स।

अगर आप घर में बगीचा सजाने का का सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। मिट्टी की अच्छी क्वालिटी के कारण ही पौधों की अच्छी ग्रोथ होती है। जहां से आप पौधे खरीद रहे हैं, वहीं से मिट्टी भी खरीदें। आप कही पर भी मिलने वाली मिट्टी को बगीचे में डालने की गलती न करें वरना पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। जानिए किस तरह की मिट्टी प्लांट्स को खराब कर सकती है।

बहुत भारी और चिकनी मिट्टी न करें इस्तेमाल

अगर मिट्टी बहुत ज्यादा चिपचिपी होगी तो यह पानी एक ही जगह में इकट्ठा कर लेगी। इस कारण से जड़ों तक हवा नहीं पहुंचती है और फिर धीरे-धीरे जड़ें सड़ने लगती हैं। इस कारण से पौधा पीला और कमजोर होने लगता है।

बहुत ज्यादा रेतीली मिट्टी है खराब

अगर आप ज्यादा रेट वाली मिट्टी की इस्तेमाल पौधों के लिए करेंगे, तो ये पौधे को खराब कर देगी। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि पौधे में पानी डालने पर रुकता नहीं है और पानी जल्दी निकल जाता है। इस कारण से खाद और पोषक तत्व पौधे पर रुक ही नहीं पाते हैं। पौधों को बार-बार पानी और खाद देने पर भी पौधा स्वस्थ्य नहीं रह पाता है। बेहतर होगा कि आपको रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल गमलों के लिए नहीं करना चाहिए।

फफूंद या कीड़े वाली मिट्टी

कई बार मिट्टी में तेज बदबू आती है और साथ ही फफूंद या कीड़े दिखते हैं। गलती से ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना पौधे सड़कर खराब हो जाएंगे। 

ढेले वाली मिट्टी का न करें इस्तेमाल

आपने ऐसी मिट्टी जरूर देखी होगी, जो ढेले जैसी होती है और उसमे नमी भी नहीं होती है। अगल हाथ में मिट्टी नहीं दब रही है या टूट रही है, तो आपको ऐसी मिट्टी यूज नहीं करनी चाहिए। ढेले वाली मिट्टी जड़ों के फैलने से रोकने का काम करती है। 

और पढ़ें: Viral Garden Tip: बगीचे से चूहे होंगे छूमंतर, चिड़ियों की चहचहाहट गूंजेगी-बस करें ये आसान बदलाव

केमिकल युक्त मिट्टी

ज्यादा यूरिया या केमिकल खाद भी पौधों की हरियाली छीन सकती है। आपको ऐसी मिट्टी से बचना चाहिए। अगर मिट्टी खरीदी है तो उसमे आपको यूरिया या केमिकल का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए। 

हल्की, भुरभुरी और साफ पानी रोकने वाली लेकिन जल निकास वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। अच्छी मिट्टी से पौधे हमेशा हरे भरे रहेंगे।

और पढ़ें: Summer Flowers Plants: फरवरी में लगाएं ये 7 फ्लावर प्लांट, पूरी गर्मी गुलजा