Weight Loss Tips: 49 किलो वेट लॉस बिना किसी फैंसी डाइट या दवा के। सिर्फ ‘कॉमन सेंस डाइट’ और स्प्रिचुअल जर्नी की मदद से व्यक्ति ने 49 किलो वजन घटाया। जानें उनकी वेट लॉस जर्नी, जिसमें मेडिटेशन, न्यूट्रीशन और कैलोरी बर्न ने अहम भूमिका निभाई।

Weight Loss Journey: वेट लॉस के लिए डाइट चेंज करके, मोटापा घटाने की दवाइयां लेकर या फिर जिम में घंटे बिताकर लोग तेजी से वजन कम कर लेते हैं। लेकिन बिना फैंसी ट्रिक अपनाएं एक व्यक्ति ने आसानी से 49 किलो वेट लॉस किया। वेट लॉस के लिए व्यक्ति ने ‘कॉमन सेंस डाइट’ की मदद ली। इस डाइट में घरेलू फूड को शामिल किया। वेट लॉस की खासियत ये रही कि 6 साल में व्यक्ति का वजन नहीं बढ़ा। आप भी स्थायी वेट लॉस के लिए निक जियोप्पो के ट्रिक को अपना सकती हैं। 

स्प्रिचुअल जर्नी से करें वेट लॉस की शुरुआत

View post on Instagram

निक जियोप्पो का मानना है कि वेट लॉस के लिए स्प्रीचुअल जर्नी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपको रोजाना मेडिटेशन करना चाहिए, जिससे तनाव के साथ ही डिप्रेशन जैसी समस्या में भी राहत मिलती है। अगर आप स्वस्थ रहते हैं, तो तेजी से वजन नहीं बढ़ता और साधारण डाइट की मदद से भी वजन को घटाया जा सकता है। आप मेनिफेस्ट करें कि आपका वजन घट रहा है। आपको कुछ ही समय में फर्क दिखाने लगेगा।

और पढ़ें: 35 किलो वेट लॉस बिना किसी खास डाइट या वर्कआउट के, 3 सिंपल टिप्स ने किया कमाल

‘कॉमन सेंस डाइट’ से 49 किलो वेट लॉस

View post on Instagram

वेट लॉस करना है तो अपने दिमाग से डाइट शब्द को निकाल देना चाहिए। ऐसा करने से वजन घटाने में मदद मिलेगी। निक जियोप्पो कहते हैं कि आपको खाने से दूर रहने के बजाय ऐसी डाइट का चयन करना चाहिए जो न्यूट्रीशन से भरपूर हो। निक ने इस डाइट को कॉमन सेंस डाइट का नाम दिया। खाने में न्यूट्रीशन जैसे कि प्रोटीन, कार्ब, हेल्दी फैट, मिनिरल्स आदि को रोजाना शामिल करें। आप पसंदीदा फूड्स को फेस्टिवल में खा सकते हैं। 

रोजाना कैलोरी बर्न पर दें ध्यान

निक जियोप्पो कहते हैं कि अगर वजन कम करना है तो कैलोरी लॉस करना बिल्कुल मत भूलें। अपने पसंदीदा काम करें और साथ ही वॉक भी जरूर करें। ऐसा करने से वजन घटाने में मदद मिलेगी। आपको रोजाना पसीना बहाने का बहाना ढूढ़ना होगा।

और पढ़ें: International Coffee Day 2025: कॉफी के सेवन से लग जाती है लत? जानें कॉफी से जुड़े मिथ एंड फैक्ट