DIY winter cream recipe: सर्दियों में स्किन के लिए घर पर बनाएं नेचुरल क्रीम। यहां देखें, ड्राई, ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए क्रीम रेसिपी, जो बिना नुकसान पहुंचाएं कमाल का हाइड्रेशन देंगी।
DIY Winter Cream: सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी होने की समस्या सबसे आम है। इस दौरान हाथ-पैर से लेकर चेहरे तक सफेद पपड़ी पड़ जाती है। बाजार में तमाम तरह की Skin Care प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो दावे तो कई तरह के करते हैं लेकिन 24 घंटे नरिशमेंट नहीं देते हैं। आप भी कुछ ऐसा चाहते हैं, जो फेस को नुकसान भी न पहुंचाएं और मॉइस्चराइज भी पूरा दें, तो अब टेंशन खत्म हो गई है। आज हम आपको Dry Skin से सेंसिटिव स्किन के लिए कुछ ऐसी DIY फेम क्रीम रेसिपी लाएं हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम
अगर आपकी स्किन सुबह उठने के बाद रूखी हो जाती है तो स्किन ड्राई है। आप पैसे खर्च करने की बजाय घर में रखी कुछ चीजों से मिनटों में क्रीम में बना सकते हैं।
- आधा चौथाई चम्मच एलोवेरा
- 1 टेबलस्पून नारियल तेल
- 1 टीस्पून बादाम का तेल
- विटामिन ई-कैप्सूल
कैसे बनाएं- एक बाउल में एलोवेरा, नारियल तेल, आलमंड ऑयल और विटामिन ई के कैप्सूल को तबतक मिक्स करते रहे, जबतक ये बिल्कुल सफेद कलर रंग के टैक्चर में न आ जाए। आप चाहे तो इसे हल्का ग्राइंड कर पल्फी बना सकते हैं। अब इसे किसी भी छोटी सी शीशी में भरकर सेट होने के लिए रखें और 4-5 घंटे बाद इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- Winter 2025: ठंड में सिरदर्द की छुट्टी! 10 मिनट में तैयार करें हर्बल बाम
ऑयली स्किन के लिए क्रीम
सुबह उठते चेहरे पर तेल रहता है तो आपको ऐसी क्रीम चाहिए तो Face Oil कंट्रोल करने के साथ चेहरो को क्रीमी न दिखाए। इसके लिए शिया बटर परफेक्ट है, इसमें हाइड्रेशन और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो ग्लो देने के साथ चेहरे को लंबे वक्त फ्रेश रखती है।
- 1 टेबल स्पून शिया बटर
- 10 बूंदे आर्गन ऑयल
- 2-3 बूंद लैवेंडर ऑयल
कैसे बनाएं- इसे भी एक साथ ग्राइंड कर एक बॉक्स में स्टोर करें और सेट होने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिना केमिकल के पाएं चमकदार बाल, ट्राय करें ये 5 आसान दही हेयर मास्क
सेंसिटिव स्किन क्रीम
- 1 टेबलस्पून शिया बटर
- हाफ टेबलस्पून बादाम का तेल
- 1 टीस्पून विटामिन ई
- 1-2 कैमोमाइल तेल की बूंदे
कैसे बनाएं- सभी एक को एक बाउल में डालकर विस्कर की मदद से मिक्स कर लें, इसके बाद इसे फ्रीज होने के लिए रखें और यूज करें।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
DIY क्रीम कितने दिनों तक फ्रेश रहती हैं ?
घर पर बनाई गई क्रीम को ज्यादा से ज्यादा दो दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। इनमें प्रिजरवेटिव नहीं होते हैं, जिस कारण लंबे वक्त इन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सी क्रीम अच्छी है?
हर स्किन की सेंसिटिविटी अलग-अलग होती है। वैसे तो ऊपर बताई किसी भी क्रीम में किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया है, जो नुकसान पहुंचाए हालांकि एहतियात के तौर पर पैच टेस्ट कर सकते हैं।
