Essential winter fitness: सर्दियों में वजन बढ़ने से बचना चाहते हैं? रोजाना हल्की एक्सरसाइज करें, फाइबर युक्त भोजन खाएं, पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं और मीठे-तले खाद्य पदार्थों से दूरी बनाएं। ये आसान टिप्स आपको ठंड के मौसम में भी फिट और स्लिम रखेंगे।

Weight loss tips in winter: सर्दियों का मौसम आते ही शरीर में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन होते हैं। जहां एक और मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, वहीं दूसरी ओर ठंड में लोग अधिक कार्बोहाइड्रेट और वसा वाला भोजन करते हैं। इसका शरीर पर वेट गेन के रूप में असर दिखता है। अगर महिलाएं सर्दियों में भी बिना वेट गेन किए फिट रहना चाहती हैं, तो आप कुछ खास तरह के उपाय अपना सकती हैं। यह सिंपल टिप्स न सिर्फ आपको सर्दियों में फिट रखेंगा बल्कि वजन घटाने में भी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं कुछ सिंपल टिप्स के बारे में।

रोजाना 30 मिनट जरूर करें एक्सरसाइज

ठंडियों में रजाई से निकलने का मन नहीं होता। अगर ऐसे में लंबे समय तक एक्सरसाइज ना की जाए और खूब खाना भी खाया जाए, तो वेट गेन होना बेहद आम बात है। आपको सर्दियों में फिट रहने के लिए रोजाना कुछ हल्की एक्सरसाइज जैसे कि जंपिंग जैक,स्क्वाट्स पुश प्लैंक जैसी आसान एक्सरसाइज करनी होंगी। अगर आपको यह सब नहीं आता, तो आप ऑनलाइन वीडियो की मदद से भी इन्हें करने का तरीका जान सकते हैं। अगर मौसम साफ है, तो बाहर आधे घंटे रोजाना जरूर टहलने जाएं। आप चाहे तो इनडोर ऑप्शंस जैसे कि डांस, जुंबा, ट्रेडमील आदि का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

फाइबर फूड से रहेंगी फिट

ठंड में मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ जाता है, जिसे तेज करने के लिए आपको फाइबर युक्त भोजन खाना चाहिए। आप खाने में ताजे फल, सब्जियां, अनाज, बीजों आदि से फाइबर की पर्याप्त मात्रा ले सकते हैं। खाने में खूब सारा कार्ब या वसा शामिल करने की गलती ना करें।

और पढ़ें: Immunity Foods: सिर्फ स्वाद नहीं, ताकत का खजाना हैं ये 10 विंटर सुपरफूड, नंबर 7 है

शरीर को जरूर रखें हाइड्रेट

शरीर के टॉक्सिंस को निकालने के लिए पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होता है। ठंड के कारण लोग अक्सर पानी पीना कम कर देते हैं। अगर आपको पानी ठंडा लगता है, तो आप सुबह से लगाकर शाम तक गुनगुना पानी पी सकते हैं। इससे आप आसानी से पानी पी सकेंगे और शरीर के विभिन्न कार्य भी सुचारू रूप से चलेंगे। पानी पर्याप्त मात्रा पीने से भी वेट कंट्रोल में रहता है और क्रेविंग भी नहीं होती।

स्ट्रेस और नींद का भी रखें ख्याल

सर्दियों में महिलाएं फिट रहने के लिए अधिक मीठा या तला हुआ भोजन कम कर दें। आप खाने में हेल्दी फूड लेंगे, तो इससे वेट भी मेंटेन रहेगा और वजन बढ़ने का खतरा भी कम हो जाएगा। पर्याप्त मात्रा में 7 से 8 घंटे की नींद लें और स्ट्रेस मैनेजमेंट करें। इस तरह से आप सर्दियों का मजा भी ले पाएंगे और वेट गेन की चिंता भी नहीं रहेगी।

और पढ़ें: Weight Gain IN Winter: सर्दियों में वजन बढ़ना कहीं खतरे का तो नहीं संकेत? जानें एक्सपर्ट की राय