Fungal infection in winter: सर्दियों में भी फंगल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। ठंडी हवा से स्किन में दरारें, टाइट कपड़े, गंदगी और नमी फंगल इंफेक्शन बढ़ा सकती है। जानिए विंटर में फंगल इंफेक्शन होने के कारण और इससे बचाव के आसान उपाय।

जब भी फंगल इंफेक्शन की बात आती है, तो हम अक्सर गर्मियों के मौसम के बारे में सोचते हैं। गर्मियों में पसीना बहुत ज्यादा आता है, जिसके कारण फंगल इंफेक्शन होना आम बात होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फंगल इंफेक्शन सिर्फ मानसून में नहीं बल्कि सर्दियों में होने का भी खतरा रहता है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर विंटर में फंगल इंफेक्शन कैसे हो सकता है? आइए जानते हैं इसके कुछ खास कारणों के बारे में।

सर्दियों की हवा से स्किन में पड़ती हैं दरारे

विंटर में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन की सेफ लेयर को कमजोर करती है और त्वचा की प्राकृतिक नमी भी कम हो जाती है। इससे स्किन में छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं। इन दरारों में फंगस आसानी से पनप जाता है और इंफेक्शन फैल जाता है। स्किन एक्सपर्ट की मानें, तो फंगल इंफेक्शन का यह मुख्य कारण यह होता है। 

टाइट कपड़ों से स्किन में बढ़ती है नमी

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग टाइट कपड़े पहनते हैं।मोटे कपड़ों के कारण शरीर के अंदर हवा नहीं जा पाती। इस कारण से शरीर से निकलने वाला पसीना भी वहीं रह जाता है। नमी बढ़ने के कारण फंगस इंफेक्शन बढ़ाने का खतरा ज्यादा रहता है। टाइट और सिंथेटिक कपड़ों की रगड़ जलन को और ज्यादा बढ़ा देती है।

ठंड में ज्यादा जमा होती है गंदगी

ठंड में लोग कपड़े तो ज्यादा पहनते हैं लेकिन नहाते कम है। लगातार शरीर में गंदगी जमा होने के कारण फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। अगर सर्दियों में निर्मित शरीर की सफाई की जाए, तो इस खतरे को कम किया जा सकता है।

सामान शेयर करने से भी फैलता है इंफेक्शन 

जिम, फिटनेस स्टूडियो, ऑफिस और शेयर्ड चेंजिंग रूम में भीड़ के कारण गर्मी होती है और ये बंद, नमी वाली छोटी जगहें मैट, तौलिए और सामान जैसी शेयर की गई चीजों से भी फंगल इंफेक्शन फैल जाता है।

और पढ़ें: Face Steaming Mistakes: DIY फेस स्टीमिंग का ट्रेंड पड़ सकता है भारी, अगर आप भी कर रहे हैं ये भूल

विंटर में फंगल इंफेक्शन को कैसे रोके?

सर्दियों में फंगल इंफेक्शन को रोका जा सकता है। इलाज से बेहतर है कि शुरुआती रोकथाम की जाए। जानिए कैसे विंटर स्किन करें।

  1. आपको सांस लेने वाले कपड़े विंटर में पहनने चाहिए।
  2. त्वचा को गीला ना रहने दें और रोजाना स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। कुछ लोग केवल फेस में मॉइश्चराइजर लगाते हैं जो कि गलत है। आपको पूरे शरीर को मॉस्चराइज करना चाहिए। 
  3. टी-इच या एंटीफंगल क्रीम या पाउडर स्प्रे का उपयोग करके स्किन में जलन को कम किया जा सकता है।
  4. अगर त्वचा में लालिमा, खुजली, पपड़ी या फिर गोल दाग जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो इन्हें यूं ही ना छोड़े बल्कि डॉक्टर को दिखाकर दवा लें। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी में सर्दियों में स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।

और पढ़ें: Immunity Boosting Habits: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं? वजह नहीं, आदतें बदलें और देखें कमाल