सार

बार-बार ब्रेस्ट यानी स्तन में खुजली हो रही है तो आपकी परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि खुजली से पीड़िता आप अकेली नहीं है। हाल ही में गूगल पर 81,000,000 ने ब्रेस्ट इचिंग के बारे में खोजा है।

हेल्थ डेस्क. ब्रेस्ट में बार-बार इचिंग यानी खुजली आपको परेशान करती है। सार्वजनिक जगह पर यह अचानक होने लगती है जो आपको काफी अनकफर्टेबल महसूस करता है। सवाल है कि आपने सोचा है कि स्तन में बार-बार हो रही खुजली आपसे क्या कहना चाहती है। खुजली का अनुभव करने वाली वैसे आप अकेली नहीं हैं। करीब 81,000,000 अन्य लोगों ने हाल ही में Google पर 'itchy breast' खोजा है। अमेरिका के प्लास्टिक सर्जन और इम्प्लांट हेल्थ ने इसके पीछे की 5 वजहें बताई हैं। अच्छी बात है कि इसमें से एक को छोड़कर कोई भी गंभीर नहीं है।द सन से बातचीत में प्लास्टिक सर्जन और इम्प्लांट हेल्थ के संस्थापक, पॉल हैरिस ने बताया कि ब्रेस्ट में इचिंग यानी खुजली होने के पांच कारण हो सकते हैं।

ब्रा को धोने की जरूरत या फिर वो फिट नहीं है

ब्रेस्ट में खुजली होने का यह कारण हो सकता है। ज्यादातर महिलाएं अपने ब्रा को हर दिन नहीं धोती हैं। जिसकी वजह से स्किन में में पनपने वाले बैक्टीरिया और इससे निकलने वाले सभी मृत त्वचा कोशिकाएं, तेल और पसीना ब्रा में चिपक जाते हैं। जिससे यह खमीर और बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन सकता है। फिर जब आप इसे बिना धोएं हुए पहनती हैं तो खुजली और जलन आपको परेशान करता है। इसके साथ ही खराब फिटिंग वाली ब्रा स्तनों के आसपास गांठ का कारण बन सकती है। इससे भी खुजली होती है। हालांकि अगर गांठ में असामान्य परिवर्तन दिखाई दे तो डॉक्टर से एक बार जरूर दिखाएं।

मौसम में बदलाव

आपकी त्वचा हर मौसम में अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है, इसलिए जैसे ही हम सर्दियों में आते हैं, ठंडा मौसम आपके स्तनों में चुभन के पीछे का कारण हो सकता है। जब ठंड होती है तो आपकी स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन जब गर्मी होती है तो पसीना स्तन के आसपास जमा हो जाती है। जिसकी जह से खुजली होने लगती है। इसलिए मौसम के अनुसार कपड़ों और ब्रा का चुनाव करना चाहिए।

पेरिमेनोपॉज़ भी हो सकता है कारण

आप 30 की उम्र में ही पेरिमेनोपॉज़ के लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं। मेनोपॉज से लगभग 10 साल पहले भी आपके शरीर में कई परिवर्तन होते हैं। हार्मोनल परिवर्तन भी ब्रेस्ट में खुजली की वजह हो सकती है। शरीर के भीतर एस्ट्रोजेन और कोलेजन में गिरावट से स्किन ड्राई हो जाती है। जिसकी जह से ब्रेस्ट और प्राइवेट पार्ट में खुजली हो सकती है। कई बार हार्मोनल चेंज की वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है और आप पसीने से तरबतर हो जाते हैं। इसकी वजह से भी खुजली हो सकती है।

वजन का अचानक बढ़ना

ब्रेस्ट के आसपास की स्किन में खिंचाव आमतौर पर तेजी से विकास से जुड़ा होता है। जैसे यौवन, वजन बढ़ना और प्रेग्नेंसी शामिल है। जब आप बचपन, किशोरावस्था और वयस्कता में बढ़ते हैं, तो आपकी त्वचा लंबे समय तक बढ़ती रहती है। लेकिन जब हमारा वजन तेजी से बढ़ता है तो स्किन बढ़ने की तुलना में तेजी से खिंचती है। जिसकी वजह से खुजली और स्किन में सूजन हो सकती है।

प्रेग्नेंसी भी खुजली की वजह बन सकती है

प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्किन में खिंचाव होता है, हार्मोनल चेंज होते हैं। जिसकी वजह से ब्रेस्ट में झुनझुनी, खुजली और हल्का दर्द हो सकता है। आपके स्तन दूध का उत्पादन करने के लिए तैयार होने लगते हैं। स्वाभाविक रूप से, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ना शुरू हो जाएगा, और ऊतक बदल जाएगा, जिससे स्तनों में खुजली होने लगेगी।

ब्रेस्ट कैंसर की चेतावनी

ब्रेस्ट में दाने स्तन कैंसर की चेतावनी देती है।ब्रिटेन में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है। यहां पर हर 10 मिनट में से एक महिला को ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर का पता चलता है। हर साल यहां पर 55,000 लाख महिला इस रोग से ग्रसित होती हैं।कैंसर रिसर्च यूके का कहना है कि बीमारी के लक्षणों में 'स्तन में त्वचा में बदलाव जैसे सिकुड़न, डिंपल, त्वचा पर दाने या लालिमा' शामिल हैं।

और पढ़ें:

Breast Cancer का नहीं सताएंगा डर, एक इंजेक्शन निकलेगा इसका हल, जानें कब तक मार्केट में होगा उपलब्ध

सफेद चावल है 'जहर' तो उसकी जगह चुनें ये 7 सब्सीट्यूट