सार
महाशिवरात्रि पर भांग का नशा उतारने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं भांग का नशा उतारने के 5 गजब के नुस्खे…
Bhang Ka Nasha Kam Karne Ke Tarike: महाशिवरात्रि का पावन त्योहार 26 फरवरी 2025 के दिन मनाया जाएगा। यह दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस दिन शिवजी और मां पार्वती का विवाह करवाया जाता है और शिव बारात निकाली जाती है। इस दौरान प्रसाद के रूप में जगह-जगह भांग की ठंडाई भी मिलती है। लेकिन कई बार भांग का सेवन करने से लोगों को नशे हो जाते हैं और इसके कारण सिर घूमने लगता है और चक्कर आते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप भांग के नशे को कम कर सकते हैं और शिवरात्रि पर भोले की भक्ति में मगन भी हो सकते हैं।
भांग का नशा उतारने के पांच तरीके
नींबू पानी से दूर करें भांग का नशा
नींबू शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। ऐसे में भांग के असर को कम करने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर नशे में चूर इंसान को पिला दें। इससे कुछ ही समय में भांग का नशा दूर हो जाएगा।
दही या छाछ से उतारें भांग का नशा
दही और छाछ भी भांग के नशे को जल्दी उतारने में मदद करती है। ठंडी छाछ पिलाने से शरीर शांत होता है और नशा कम किया जा सकता है।
काली मिर्च चबाकर करें भांग का नशा दूर
काली मिर्च में ऐसे गुण पाए जाते हैं, तो दिमाग को एक्टिव करते हैं और नशे के इफेक्ट को कम करने में मदद कर सकते हैं। आप भाग के नशे में चूर इंसान को काली मिर्च चबाने के लिए दे सकते हैं या एक कप गुनगुने पानी में काली मिर्च का पाउडर मिलाकर पीने के लिए दें।
ये भी पढे़ं- महाशिवरात्रि के रंग में भंग मिलाने के लिए ट्राई करें ये 7 भांग रेसिपी
अदरक से दूर करें भांग का नशा
अदरक की मदद से भी भांग के नशे को कम करने में मदद मिलती है। आप अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर पिएं। इससे शरीर में एनर्जी आती है और नशे का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है।
शरीर को हाइड्रेट रखें
भांग खाने से शरीर में हाइड्रेशन की कमी होने लगती है, जिससे सिर चकराता है, चक्कर आते हैं और उल्टी भी होती है। ऐसे में शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने के लिए खूब सारा पानी पिएं। आप नारियल पानी का सेवन भी कर सकते हैं या ताजे फलों का जूस जैसे- संतरा, मौसंबी का जूस पीने से हाइड्रेशन मिलता है और नशा जल्दी उतरता है।
और पढे़ं- ये है भांग के पकौड़े बनाने का सबसे सही तरीका