- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- लगेंगी मेच्योर और स्टाइलिश, बालों में कराएं सॉल्ट एंड पेपर कलर, जानें प्राइस और केयर टिप्स
लगेंगी मेच्योर और स्टाइलिश, बालों में कराएं सॉल्ट एंड पेपर कलर, जानें प्राइस और केयर टिप्स
Salt And Pepper Colour In Trend: आज कल बहुत ही कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो जा रहे हैं। सफेदी को छुपाने के लिए बार-बार हेयर कलर का यूज करना पड़ रहा है। जिससे बाल और भी खराब हो जाते हैं। लेकिन इसका सॉल्यूशन आ गया है। सॉल्ट एंड पेपर कलर के रूप में।

सॉल्ट एंड पेपर हेयर कलर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसे एक बार कराने के बाद बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि नए ग्रे हेयर इसमें आसानी से मर्ज हो जाते हैं। इतना ही नहीं, यह बालों को एक अलग तरह का मेच्योर और स्मार्ट लुक भी देता है।
सेल्फ-एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस
सॉल्ट एंड पेपर लुक कॉम्फिडेंस और मेच्योरिटी का प्रतीक बन गई है। कई सेलिब्रिटीज और फैशन आइक इस लुक में नजर आ रहे हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में एक्टर-एक्ट्रेस इस तरह के हेयर कलर में नजर आ रहे हैं।
क्यों कराना चाहिए सॉल्ट एंड पेपर कलर
ग्रे हेयर को जब दूसरे कलर से कवर करते हैं, तो बार-बार टच अप की जरूरत पड़ती है। यानी बालों में केमिकल बार-बार लगाना पड़ता है। इसके साथ ही ज्यादा पैसे खर्च होते हैं।लेकिन जब आप इस कलर को कराते हैं, तो बार-बार पार्लर जाने से झंझट से मुक्त हो जाते हैं, क्योंकि आपके व्हाइट हेयर इसमें मर्ज हो जाते हैं। पैसे भी बचते हैं।
कब कराएं सॉल्ट एंड पेपर कलर
सॉल्ट एंड पेपर कलर आप तभी कराएं जब आपने लुक को लेकर कॉन्फिडेंस हो। यानी जब आप इस रंग को चुनते हैं, तो चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। अगर आपने पहले हेयर कलर करा रखा है, तो उसे उतरने दें। क्योंकि आपके नेचुरल कलर तक बालों को लाने के लिए फिर ब्लीच करना पड़ता है, जो इसे डैमेज करता है। आपके बालों का रंग जब उतर जाएं, तो फिर सॉल्ट एंड पेपर कलर कराएं।
खर्च और केयर टिप्स
बेसिक टोनिंग, शैड ब्लेंडिंग, और ग्रे हेयर को मिक्स करने का टोटल खर्च 4 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक आता है। ये पार्लर के ब्रांड पर निर्भर करता है। सल्फेट फ्री और कलर सेफ शैंपू चुनें। हफ्ते में 1-2 बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क जरूर करें।
और पढ़ें: मेकअप लगाने के 4 हैक, देंगे पार्लर वाली फिनिश
मेकअप आर्टिस्ट नहीं बताएगी सीक्रेट, 5 टिप्स से आंखें दिखेंगी बड़ी+लंबी