फूड डेस्क : कहते हैं खाना (Cooking) बनाना एक आर्ट या एक कला है, लेकिन भले ही आप इस कला में कितनी एक्सपोर्ट क्यों ना हो गए हो, गलती सबसे हो सकती है और कई बार होता है कि जो काम हम रोज करते हैं, वह भी हमसे गलती से खराब हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि दूध गर्म करते समय या दाल बनाते समय वह जल जाती है। ऐसे में पूरा खाना बर्बाद हो जाता है और ना चाहते हुए भी हमें उसे फेंकना पड़ता है। लेकिन अब आपको अपने जले हुए गंदी महक वाले खाने को फेंकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको बताते कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप अपनी जली हुई डिश (burnt smell in food) को ठीक कर सकते हैं और खाने वालों को कुछ पता भी नहीं चलेगा...