सार

Shocking Facts About Sex: सेक्स के बारे में आज भी हम खुलकर बातचीत नहीं करते हैं। जिसकी वजह से इससे जुड़े कुछ झूठ आज भी लोग सच मानते हैं। आइए करते हैं झूठ का पर्दाफाश

 

Sex Myths and Facts: आज भी हमारे देश में लोग सेक्स को लेकर खुलकर बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं। खुलकर बातचीत नहीं करने की वजह से लोगों के अंदर आज भी इससे जुड़ी कई भ्रांतिया बनी हुई हैं। औरत और मर्द के बीच शारीरिक संबंध बनाना एक नेचुरल प्रक्रिया है इसलिए इस मुद्दे पर ओपन टॉक होने से हमारे कदम भटकेंगे नहीं। तो चलिए बताते हैं सेक्स से जुड़ी 6 ऐसी बातें जिस पर आप भी विश्वास करते होंगे जो कि विज्ञान की नजर में गलत है।

1.महिलाओं का सेक्स ड्राइव कम होता है

अक्सर माना जाता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की सेक्स ड्राइव कम होती है। जबकि ऐसा नहीं है। रिसर्च ये बताती है कि महिलाओं की सेक्स ड्राईव में हार्मोनल बदलाव होते हैं। पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज इस पर असर डालती है।

2.पीरियड के समय सेक्स करने से प्रेग्नेंट नहीं होते हैं

अक्सर महिलाओं को लगता है कि पीरियड के समय सेक्स करने से प्रेग्नेंट नहीं होते हैं। ये बिल्कुल सच नहीं है। प्रेग्नेंट होने की संभावना कम होती जरूर है, लेकिन यह असंभव नहीं है। आप इस दौरान भी प्रेग्नेंट हो सकती हैं। अगर आप अनचाही प्रेग्नेंसी से बचना चाहती हैं, तो असुरक्षित सेक्स से बचें।

3.सेक्स करने से वजन कम होता है

लोगों में यह भी भ्रांति है कि रोज सेक्स करने से वजन कम होता है। कैलोरी बर्न होती है। जबकी ये पूरी तरह सच नहीं है। इंटीमेसी के दौरान थोड़ा कैलोरी जरूर बर्न होता है, लेकिन वेट लॉस (Weight loss) नहीं होता है।

4.बाहर इजेक्यूलेट होने से प्रेग्नेंसी के नो चांस

ऐसा कहा जाता है कि अगर इंटीमेसी के दौरान पुरुष बाहर इजेक्यूलेट करते हैं तो प्रेग्नेंट महिला नहीं होती है। जबकि ये भी एक गलत तथ्य ही है। इससे पहले जो फ्लूड निकलता है उससे भी प्रेग्नेंसी हो सकती है।

5.कंडोम का इस्तेमाल करने से प्लेजर खत्म हो जाता है

कई लोग मानते हैं कि कंडोम इस्तेमाल करने से आनंद कम हो जाता है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। आजकल मार्केट में कई तरह के थिन और सेन्सिटिव कंडोम मौजूद हैं, जो सुरक्षा के साथ-साथ एन्जॉय करने में भी हेल्प करता है।

6.ज्यादा सेक्स करने से ढीलापन आ जाता है

यह महिलाओं के बारे में एक बहुत ही गलत धारणा है। जमहिलाओं की वजाइना मसल्स से बनी होती है, जो खुद को टाइट रखने की क्षमता रखती हैं। रेगुलर इंटीमेसी से कोई ढीलापन नहीं आता, बल्कि यह एक हेल्दी बॉडी फंक्शन का हिस्सा है।