दोस्तों के साथ एक ही शहर में घूमकर हो गए हैं, बोर और फ्रेंडशिप डे भी आना वाला है। ऐसे में आज हम आपको इंडिया के बेस्ट लोकेशन के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं।

दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से बहुत अलग होता है, ये वो रिश्ता है, जिसे हम अपनी पसंद, आजादी और इच्छा से बनाते हैं। हर इंसान का कोई न कोई एक दोस्त जरूर होगा, जिससे वो अपनी सारी बातें कह सकता हो, उसके साथ समय बिताने में उसे अच्छा लगता हो। हमारा दोस्त कोई भी हो सकता है, जरूरी नहीं हम उम्र हो या सेम जेंडर का हो, जिसके साथ वाइब मैच हो वही दोस्त। ऐसे में अगर आपका भी बहुत अच्छा दोस्त या फ्रेंड सर्कल है, जिसके साथ आफ हर साल फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। तो आज हम आपको फ्रेंडशिप डे को और अच्छे से सेलिब्रेट करने के कुछ प्लान और डेस्टिनेशन बताएंगे, जिससे आपको ये वाली फ्रेंडशिप डे हमेशा याद रहेगी।

जयपुर – रॉयल अंदाज़ में सेलिब्रेट करें दोस्ती

राजस्थान की राजधानी जयपुर सिर्फ किले और हवेलियों के लिए नहीं, बल्कि कल्चर, फूड और फोटोशूट के लिए भी फेमस है। पार्टनर के साथ तो बहुत आए होंगे, लेकिन इस बार फ्रेंड्स के साथ अंबर किला, सिटी पैलेस, हवा महल घूम सकते हैं, और रात को चोखी ढाणी में राजस्थानी थाली का मजा लेकर फ्रेंडशिप डे को यादगार बना सकते हैं।

राजस्थान में क्या-क्या कर सकते हैं?

  • नाहरगढ़ फोर्ट पर दोस्तों के साथ सनसेट देखें और फोटोशूट करवाएं।
  • जौहरी बाजार से फ्रेंडशिप ब्रेसलेट खरीदें और दोस्तों को पहनाएं।
  • रॉयल थीम में दोस्तों के साथ मिलकर खूब सारी फोटोशूट करवाएं।

लोनावला – नेचर और दोस्तों के साथ मस्ती का परफेक्ट कॉम्बो

  • पुणे और मुंबई के बीच बसा यह हिल स्टेशन मानसून में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। 
  • वॉटरफॉल्स, ट्रेकिंग और चॉकलेट फज का मजा एक साथ एक ही जगह पर मिलेगा। 
  • अगर दोस्तों के साथ यहां का प्लान करते हैं, तो ये ट्रीप आपको हमेशा याद रहने वाली है।

लोनावला में दोस्तों के साथ क्या-क्या करें:

  • टाइगर पॉइंट और भुशी डैम पर पिकनिक के लिए जाएं।
  • दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर जाएं।
  • कैम्पिंग और बोनफायर नाइट का प्लान करें, वहां पर गेम भी खेल सकते हैं।

गोवा – बीच, पार्टी और फन होगा अनलिमिटेड

दोस्ती का असली मजा तब आता है जब आप बिंदास होकर दोस्तों के साथ वक्त बिताते हैं, और इसके लिए गोवा से बेस्ट कुछ नहीं है। नॉर्थ गोवा की पार्टी हो या साउथ गोवा का शांति भरा माहौल, यहां फ्रेंड्स के साथ हर टाइम बनेगा यादागार।

गोवा में क्या-क्या कर सकते हैं?

  • फ्रेंड्स के साथ वाटर स्पोर्ट्स ट्राय करें।
  • क्लब्स और कैफे में फ्रेंड्स के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करें।
  • सनसेट क्रूज पर जमकर मस्ती करें।

कूर्ग – हरियाली के बीच बिताएं सुकून भरे पल

अगर आपको पार्टी वाला माहोल नहीं चाहिए, तो कर्नाटक की इस खूबसूरत वादियों में आप दोस्तों संग कैफीन एडवेंचर और नेचर रिलैक्सेशन दोनों का मजा ले सकते हैं।

कूर्ग में क्या-क्या कर सकते हैं:

  • कॉफी प्लांटेशन पर दोस्तों के साथ जाएं।
  • एबी वॉटरफॉल और राजा सीट एक्सप्लोर करें।
  • होमस्टे में गेम नाइट्स प्लान कर सकते हैं।

वायनाड – मानसून ट्रिप का बेस्ट ऑप्शन

केरल का वायनाड हर उस ग्रुप के लिए है जो ऑफबीट ट्रिप पसंद करता है। जंगल, झरने और कुदरत की गोद में फ्रेंडशिप डे मनाना आपको जिंदगी भर याद रहने वाली है और आप दोबारा इस तरह का प्लान बना सकते हैं।।

वायनाड में क्या-क्या करें?

  • दोस्तों के साथ मिलकर एडवेंचर ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं।
  • झरनों और झीलों के किनारे पिकनिक का प्लान करें, चाहें तो खाना खुद बनाकर देखें पिकनिक यादगार बन जाएगी।
  • स्पाइस गार्डन टूर और बोटिंग भी कर सकते हैं।