सार
पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 26 जनवरी पर दिए अपने भाषण में देश के विभाजन के लिए नेहरू और जिन्ना को जिम्मेदार बताया था, लेकिन देश को उन दोनों नेताओं को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश का बंटवारा कर भलाई का काम किया है।
भोपाल : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने मुहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ की है। मालवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे वर्मा ने जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया और कहा कि देश को जिन्ना और नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपनी अक्ल का इस्तेमाल करते हुए देश के दो टुकड़े करवा दिए और देश का भला किया। सज्जन के इस बयान पर एमपी की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी की तरफ से जोरदार हमला बोला गया है।
देश का बंटवारा अक्लमंदी का काम- वर्मा
पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और जिन्ना ने देश का बंटवारा कर अक्लमंदी का काम किया था। जिन्ना भी एक स्वतंत्रता सेनानी थे, यह भी याद रखने वाली ही बात है। सज्जन वर्मा ने कहा कि जिन्ना ने कभी देश को नहीं तोड़ा, बल्कि जो काम किया वह सही किया। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि क्या किसी के मुसलमान होने से स्वतंत्रता सेनानी की परिभाषा बदल जाती है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 26 जनवरी पर दिए अपने भाषण में देश के विभाजन के लिए नेहरू और जिन्ना को जिम्मेदार बताया था, लेकिन देश को उन दोनों नेताओं को धन्यवाद देना चाहिए।
मुसलमान आ जाए तो खड़े नहीं हो पाओगे
संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और पीएम मोदी पर बोलते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने अपनी बात को सही ठहराया और कहा कि अगर जिन्ना ने देश का विभाजन नहीं किया होता तो आज की स्थिति बिल्कुल अलग होती। जिस अखंड भारत की बात भागवत और मोदी जी करते हैं, अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान आ जाए तो दोनों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस नेताओं पर चोरों का साया: कमलनाथ लेते रहे बैठक और चोर ने दिखाई हाथ की सफाई, किसी को भनक तक नहीं
पूर्व मंत्री के बेशर्म बोल-15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लड़कियां फिर 21 में शादी क्यों