सार
एक कारवाले के आगे निकलने से गुस्से में आए एक युवक ने एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। मामला मप्र के छतरपुर जिले के नौगांव से जुड़ा है। आरोपी युवक अपनी बाइक से सतना से बूंदी के लिए निकला था। इसी बीच रास्ते में वो सनक उठा। 38 वर्षीय इस शख्स ने अपनी बाइक पर सनकी सरदार लिखवा रखा है। उसे काबू में करने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने मिलकर युवक पर लाठियां भाजी, तब कहीं जाकर वो काबू में आया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनजीत सिंह पुत्र अमरीत सिंह रायसेन रोड भोपाल का रहने वाला है।
भोपाल, मध्य प्रदेश. इस सरदार ने जैसा अपनी बाइक पर लिखवा रखा था, वो ठीक वैसा ही निकला। इसने अपनी बाइक पर सनकी सरदार लिखवाया हुआ है। इसी को चरित्तार्थ करते हुए उसने बेवजह एक घंटे तक सड़क पर ड्रामा किया। लोगों पर हमला किया। जब वो नहीं माना, तो स्थानीय लोगों ने इस पर लाठियां भाजी, तब कहीं जाकर यह शांत हुआ। हालांकि पुलिस को इसे बांधकर अपने साथ ले जाना पड़ा। मामला सिर्फ इतना था कि एक कारवाला इसकी बाइक को ओवरटेक करके आगे निकल गया था। आरोपी युवक अपनी बाइक से सतना से बूंदी के लिए निकला था। इसी बीच रास्ते में वो सनक उठा।
गुस्से में किया हमला..
मामला नेशनल हाईवे 39 पर छतरपुर-नौगांव के बीच गौरगांय के पास का है। घटना सोमवार सुबह की है। घटना के वक्त सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय मनजीत सिंह पुत्र अमरीत सिंह भोपाल में रायसेन रोड पर रहता है। यह सोमवार को सतना से राजस्थान के बूंदी के लिए अपनी बुलेट से निकला था। सुबह करीब 9.30 बजे गौरगांय के पास HR 2020 T/R 162 Q नंबर की कार ने उसे ओवरटेक किया। इससे मनजीत भड़क उठा। उसने बाइक दौड़ाई और कार को रोक लिया। इसके बाद लाठी से कार के शीशे फोड़ना शुरू कर दिए। कार सवार युवकों पर भी मनजीत ने हमला किया। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर ओरछा रोड थाना छतरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी ने प्रधान आरक्षक दीनानाथ पाठक पर भी हमला कर दिया। बाद में गांववाले लाठियां लेकर आए और मनजीत का पीटा। इसके बाद पुलिस उसे बांधकर अपने साथ ले गई।
नंबर प्लेट का हाल
मनजीत ने बाइक की नंबर प्लेट पर सनकी सरदार लिखवा रखा है। वहीं अगली प्लेट पर न्यायालय सेवक। बाइक के हैंडल पर तिरंगा लगा रखा था। परिजनों के मुताबिक, मनजीत मानसिक बीमार है।
2004 का वो हादसा, जिसे जोगी ने बताया था जादू-टोना..उसके बाद फिर कभी व्हील चेयर से नहीं उठ पाए
जरा-सी लापरवाही कितना भयंकर एक्सीडेंट करा देती है, यह तस्वीर यही दिखाती है, आप भी अलर्ट रहें