सार
अगर आप हबीबगंज स्टेशन जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लि प्लेटफार्म नंबर- 1 और एयरकोर्स पर मंच तैयार किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यहां से न तो किसी की एंट्री होगी और न ही कोई ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी।
भोपाल : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) का हबीबगंज (habibganj) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अगर आप स्टेशन जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लि प्लेटफार्म नंबर- 1 और एयरकोर्स पर मंच तैयार किया जा रहा है। इसके चलते शनिवार से प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यहां से न तो किसी की एंट्री होगी और न ही कोई ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर खड़ी होगी।
15 नवंबर तक रहेगी व्यवस्था
रेलवे (railway) ने अगले तीन दिन तक प्लेफार्म एक पर आने वाली सभी ट्रेन के प्लेटफार्म में भी बदलाव किया है। यह व्यवस्था शनिवार यानी 13 नवंबर से 15 नवंबर रहेगी। हबीबगंज स्टेशन पर जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे। इन तीन दिनों तक पार्किंग की सुविधा भी प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ही की जा सकेगी। प्लेटफॉर्म नंबर-5 ISBT की ओर से यात्री जा सकेंगे। एंट्री गेट के अलावा पुराने निर्माण कार्यालय कैंपस में भी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगा।
इन ट्रेन के स्टॉपेज में बदलाव
- 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-05 से चलेगी और 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस इसी प्लेटफॉर्म पर ठहरेगी।
- 02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर-2 से छूटेगी
- 02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ही समाप्त होगी।
- 02751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल भी प्लेटफॉर्म-2 से चलेंगी
- 02269 चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म-2 से चलेंगी।
- 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल भी प्लेटफॉर्म नंबर-2 से ही चलेंगी।
- 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, प्लेटफॉर्म नंबर-2 से होकर अपने गन्तव्य के लिए निकलेगी।
- 05030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 3 से चलेंगी
- 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल भी प्लेटफॉर्म-3 से ही चलेंगी
- 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल, 02853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 3 से निकलेंगी।
- 08234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 02292 लबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल भी प्लेटफॉर्म-3 से ही चलेंगी।
- 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल गेड़ियां भी प्लेटफॉर्म नंबर-3 से निकलकर अपने डेस्टिनेशन की ओर चलेगी।
इसे भी पढ़ें-42 साल में इतना बदल गया हबीबगंज रेलवे स्टेशन, वर्ल्ड क्लास की फैसेलिटी, खूबसूरती ऐसी की देखते रह जाएंगे..
इसे भी पढ़ें-Habibganj रेलवे स्टेशन का नाम कैसे पड़ा हबीबगंज, कब हुई थी इसकी स्थापना..जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी