सार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने का ऐलान करना नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को भारी पड़ गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है। पहले इन दोनों ने हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के घर के मातोश्री (Matoshri) के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया और फिर शुक्रवार को मुंबई पहुंचकर सबको हैरत में डाल दिया।
शुक्रवार और शनिवार को चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मुंबई पुलिस ने नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा को जबरदस्ती उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और रातभर थाने में रखा। इसके बाद रविवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इन दिनों में दोनों पति-पत्नी की जबरदस्त चर्चा है, मगर बहुत कम लोग नवनीत राणा की निजी जिंदगी के अनछुए पहलू के बारे में जानते होंगे। आइए जानते है कि राजनीति में आने से पहले वह क्या करती थीं।
अभिनय और मॉडलिंग कर चुकी हैं नवनीत
दरअसल, नवनीत पंजाबी परिवार से हैं और उनका पूरा नाम नवनीत कौर था। मगर रवि राणा से शादी के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे पति का सरनेम राणा भी लगा लिया। इस तरह उनका पूरा नाम नवनीत कौर राणा है। उनके पिता सेना में अफसर थे। गर्मी के इस मौसम में महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त तपिश पैदा करने वाली नवनीत अभिनय और मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं।
तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों में काम किया
नवनीत राणा ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मॉडलिंग को करियर बना लिया। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु, मलयालम और कन्नड फिल्मों में काम किया है। बताया जाता है कि कन्नड फिल्म दर्शन उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद बाबा रामदेव के आश्रम में उनकी मुलाकात रवि राणा से हुई और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई। 2011 में एक सार्वजनिक विवाह मंडप समारोह में दोनों ने फेरे लिए और इस तरह बड़ी सादगी से दोनों ने शादी कर ली।
पहला चुनाव एनसीपी के टिकट पर लड़ीं और हार गईं
शादी के तीन साल बाद 2014 में वह राजनीति में उतरीं और एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं, मगर पहला चुनाव वह हार गई। 2019 का चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा और जीतकर अमरावती से सांसद बनीं।
पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...
बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया
लग्जरी लाइफ जीने वाली सांसद नवनीत राणा ने पति के साथ थाने में गुजारी पूरी रात
कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट