
143 देशों ने फिलीस्तीन को एक देश के रूप में दी मान्यता, जानें अब क्या करेगा इजरायल?
इंग्लैंड, फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी है। अब सवाल उठता है कि आने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNO General Assembly) में इसका क्या असर होगा?क्या अमेरिका अपने वीटो पावर से इस प्रस्ताव को रोक देगा या दुनिया का नया पावर बैलेंस सामने आएगा? इस वीडियो में हम जानेंगे फिलीस्तीन-इजरायल विवाद, टू-नेशन थ्योरी और इस फैसले के भविष्य पर पड़ने वाले असर का पूरा विश्लेषण।