सार

अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण मृत्यु हो गई।

Agniveer Amritpal Singh death news: अग्निवीर अमृतपाल सिंह की राजौरी सेक्टर में हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक सूचना सामने आ रही है। हालांकि, आर्मी ने क्लेरिफाई किया कि संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण हुई मौत के बाद आर्मी रूल्स से पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अग्निवीर अमृतपाल सिंह की 11 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को लगी चोट के कारण मृत्यु हो गई। सेना के अनुसार, अमृतपाल सिंह की मृत्यु के बाद की प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही है जैसी उन परिस्थितियों में सभी कर्मियों के साथ की जाती है।

अग्निवीर की यूनिट द्वारा मृतकों के पार्थिव शरीर को एक सिविल किराए की एम्बुलेंस में ले जाया गया। सेना की व्यवस्था के तहत पार्थिव शरीर के साथ एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और चार अन्य रैंक के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। चूंकि, मृत्यु का कारण खुद को पहुंचाई गई चोट है, इसलिए साथ आए कर्मी सिविल ड्रेस में थे और मृतक को कोई गार्ड ऑफ ऑनर या सैन्य अंतिम संस्कार नहीं दिया गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह इस विषय पर मौजूदा नीति के अनुरूप है। नियमों और पूर्व उदाहरणों के अनुरूप मृतक को पूरा सम्मान दिया गया है।