'ओसामा बिन लादेन जैसा है असीम मुनीर', पेंटागन ने पाकिस्तान की करतूतों का किया पर्दाफाश

Share this Video

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भारत और पूरी दुनिया को न्यूक्लियर धमकी के बाद वह हर तरफ से घिरे हुए हैं। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने असीम मुनीर की तुलना ‘सूट पहने ओसामा बिन लादेन’ से की है और अमेरिका से उनके वीजा रद्द कर देश से बाहर करने की मांग की है। साथ ही ब्रिटिश लेखक डेविड वेंस ने भी पाकिस्तान की परमाणु धमकियों की आलोचना की है।

Related Video