
'ओसामा बिन लादेन जैसा है असीम मुनीर', पेंटागन ने पाकिस्तान की करतूतों का किया पर्दाफाश
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भारत और पूरी दुनिया को न्यूक्लियर धमकी के बाद वह हर तरफ से घिरे हुए हैं। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने असीम मुनीर की तुलना ‘सूट पहने ओसामा बिन लादेन’ से की है और अमेरिका से उनके वीजा रद्द कर देश से बाहर करने की मांग की है। साथ ही ब्रिटिश लेखक डेविड वेंस ने भी पाकिस्तान की परमाणु धमकियों की आलोचना की है।