सार

पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने कहा कि चालक और यात्री का इलाज चल रहा है और अभी बोलने में असमर्थ हैं। एक बार जब हम उनसे बात करेंगे तो हम अपडेट करेंगे।

Autorickshaw exploded in Mangaluru: कर्नाटक के मंगलुरू में एक ऑटोरिक्शा में रहस्यमय परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। पुलिस विस्फोट के वजहों को तलाश रही है। इस विस्फोट में चालक समेत दो यात्री घायल हैं। पुलिस ने लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है। मंगलुरू पुलिस प्रमुख एन शशिकुमार ने कहा कि इस घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। लोग शांति बनाए रखें।  उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे, इसके पहले किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

क्या कहा पुलिस प्रमुख ने?

पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना के किसी भी निष्कर्ष पर कूदना जल्दबाजी होगी। चालक ने आरोप लगाया कि उसने आग देखी। उनका (चालक और यात्री) इलाज चल रहा है और अभी बोलने में असमर्थ हैं। एक बार जब हम उनसे बात करेंगे तो हम अपडेट करेंगे। हम जनता से अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध करते हैं। उन्हें शांति रहना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए।

कैसे हुई घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटोरिक्शा एक सड़क किनारे जाकर खड़ा होता है। ऑटो जहां रुकता है वहां किनारे एक इमारत का निर्माण चल रहा था। ऑटो के रुकते ही उसमें विस्फोट होता है। बताया यह जा रहा है कि एक यात्री कथित तौर पर एक प्लास्टिक की थैली ले जा रहा था जिसमें आग लग गई और वाहन में फैल गई। मंगलुरु पुलिस ने कहा कि वे पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और यात्री द्वारा ले जा रहे बैग की सामग्री की जांच कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट किए हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पुलिस घायलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ उनके कुछ बताने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है। 

यह भी पढ़ें:

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सिंबल 'जलता हुआ मशाल' पर समता पार्टी का दावा...दिल्ली HC ने सुनाया यह फैसला

डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात

राहुल गांधी के सावरकर को अंग्रेजों का आज्ञाकारी बताने पर भड़की बीजेपी ने साधा ठाकरे परिवार पर निशाना...

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs