'बिलबिलाए घूम रहे प्रधानमंत्री' कांग्रेस ने कठुआ-हाथरस से लेकर मणिपुर और बृजभूषण तक BJP से पूछे सवाल- Watch Video

कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी और बीजेपी से कई सवाल किए गए। कठुआ, उन्नाव और हाथरस जैसी घटनाओं को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया गया। वहीं इस दौरान महिला पहलवानों के मुद्दों को भी उठाया गया।

Share this Video

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के द्वारा बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया। उन्होंने सोमवार को इसको लेकर एक बयान भी जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि 'अब यह देश आसुरी शक्ति से नहीं, दैवी शक्ति से चलेगा। दस साल जब कठुआ, उन्नाव, हाथरस में आपकी पार्टी बलात्कारियों के पक्ष में मोर्चे निकाल रही थी, तब शक्ति की उपासना याद नहीं आई?' मणिपुर को लेकर सवाल करते हुए उन्होंने पूछा जब सब कुछ हो रहा था तब कौन सी शक्ति आपको चुप रख रही थी? जब महिला पहलवान सड़क पर थी और बृजभूषण शरण सिंह भीतर आपके घर में, तब कौन सी शक्ति की उपासना कर रहे थे? इसी के साथ तमाम अन्य मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। 

Related Video