'तेजस्वी यादव के पास 2 वोटर आईडी कार्ड?' Sambit Patra ने उठाया सबसे सबसे बड़ा सवाल

Share this Video

BJP सांसद संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव की ओऱ से किए गए दावों का करारा जवाब दिया। तेजस्वी ने कहा कि EPIC नंबर डालने पर उनका नाम नहीं आ रहा है। जिसके बाद संबित पात्रा ने कहा, "राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता का मूल उद्देश्य था कि शुक्रवार, 1 अगस्त ने जो SIR के पश्चात इलेक्टोरल रोल जारी किया था उसको लेकर भ्रम फैलाना। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस इलेक्टोरल रोल में जिसे अभी चुनाव आयोग ने जारी किया है, उनका नाम नहीं है। इस पूरे विषय को सिद्ध करने के लिए उन्होंने अपना EPIC नंबर भी दिया। उसके बाद पटना के DM और चुनाव आयोग ने पूरी सच्चाई को सामने रखा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं, उनका नाम और EPIC नंबर मौजूद है। चुनाव आयोग ने बताया कि जो EPIC नंबर डालने से तेजस्वी यादव का पूरा विवरण सामने आता है, वो EPIC नंबर वही EPIC नंबर है जो उन्होंने 2020 के अपने हलफ़नामे में डाला था और उसी के आधार पर उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। ऐसे में उनके(तेजस्वी यादव) दो EPIC नंबर हो गए हैं। तेजस्वी यादव के पास दो-दो EPIC नंबर कैसे हैं? क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर ID कार्ड हैं? यह जघन्य अपराध है।"

Related Video