Exclusive: मंदिर के चारों तरफ दुनिया देखेगी श्री राम कथा, जन्म-वनवास, रावण वध और अयोध्या लौटने तक का मिलेगा जिक्र, देखें वीडियो

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि मंदिर के चारों ओर पूरी राम कथा को दिखेगी। भगवान राम के पूरे जीवन को यहां चित्रित किया जाएगा।

Share this Video

अयोध्या: भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। अगले साल से भक्त रामनगरी आकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे। जनवरी में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। निर्माण कार्य को लेकर एशियानेट न्यूज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा ने राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा से खास बातचीत की। 
इस दौरान नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि, 'आप यहां जो ईंटों का काम देख रहे हैं, ये लोअर प्लिंथ (निचला चबूतरा) है। इस निचले चबूतरे में मंदिर के चारों ओर पूरे मंदिर क्षेत्र की कुल दूरी लगभग 750 फीट है। इस 750 फीट पर हम पूरी राम कथा दिखाने जा रहे हैं। भगवान राम के जीवन को चित्रित करने वाले करीब 100 भित्तिचित्रों की शुरुआत उस समय से होती है, जब राजा दशरथ को ऋषि मुनियों का आशीर्वाद मिला था कि उनके पुत्र होंगे। इसके बाद भगवान राम की तमाम लीलाओं से लेकर उनके 14 वर्षों तक वनवास में रहने, रावण समेत तमाम राक्षसों का वध करने और अंत में अयोध्या लौटने और राजा बनने तक का पूरा वर्णन होगा।'

Related Video