
गुजरात में बारिश का कहर! खपरी नदी उफान पर – डांग से आया डरावना वीडियो
गुजरात में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। डांग जिले में खपरी नदी उफान पर है और अचानक आई बाढ़ ने लोगों में दहशत फैला दी है। नदी किनारे रहने वालों को प्रशासन ने अलर्ट किया है। इस वीडियो में देखिए डांग से सामने आया डरावना नजारा और जानिए बारिश के कारण कितना बड़ा खतरा मंडरा रहा है।