
गुजरात में बाढ़ का कहर!
Suigam, Banaskantha, गुजरात: भारी बारिश के कारण Suigam गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ ने उनके पशु और सभी सामान बहा दिए हैं। प्रभावित लोग सरकार से तुरंत मदद की मांग कर रहे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।