
हरिद्वार अर्धकुंभ 2027: पहली बार तीन शाही स्नानों से बदलेगी परंपरा
हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस बार पहली बार साधु-संन्यासी, वैरागी और उदासीन अखाड़ों के तीन शाही अमृत स्नान होंगे। अखाड़ा परिषद ने महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और वैशाखी पर होने वाले इन स्नानों की तिथियों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं इस अनोखी परंपरा और तैयारियों की पूरी कहानी।