
ममता बनर्जी का BJP पर जोरदार हमला, बोलीं- एक-एक इंच लड़ेंगे
कोलकाता | 16 जुलाई 2025: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में केंद्र सरकार और BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि "हम एक-एक इंच लड़ेंगे" अगर बंगाल में भी बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साज़िश की गई।ममता ने कहा कि बंगालियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा जा रहा है, ये शर्मनाक है। ‘जन गण मन’ गाने वाला भी एक बंगाली था। BSF, CRPF, CISF, और हवाई यातायात पर किसका नियंत्रण है? अगर कोई घुसपैठ होती है, तो ज़िम्मेदार केंद्र सरकार है।