मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं मनिका विश्वकर्मा, क्या बोलीं उर्वशी रौतेला?

Share this Video

Miss Universe India 2025: राजस्थान के जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में विजेता का चयन हो चुका है। यह ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा। मनिका जो की मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं और दिल्ली में मॉडलिंग कर रही हैं। मनिका को इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए चुना गया था। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने के बाद मनिका इस साल के अंत में थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Related Video