
मनसा देवी पहाड़ पर तीन बार भूस्खलन…आपदा विभाग की जांच से क्या निकलेगा सच?
उत्तराखंड के हरिद्वार में लगातार बारिश ने तबाही मचा दी है। मनसा देवी की पहाड़ी पर तीन बार भूस्खलन हुआ, जिससे हिल बाईपास रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग जांच कर रहा है। टीम ने सर्वेक्षण कर लिया है और रिपोर्ट के आधार पर DPR तैयार होगी। इसके बाद मलबा हटाने और सड़क की मरम्मत का काम शुरू होगा।