
मंत्रोचार के बीच मोदी ने की विशेष पूजाः भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में CM-डिप्टी CM और PM
पीएम मोदी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश की यात्रा पर हैं। जहां अब उन्होंने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा और दर्शन किए। पीएम मोदी 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसके लिए पीएम को आमंत्रित किया था।