भारत के रेल डिब्बे कहां बनते हैं? 75,000 डिब्बों का रहस्य!भारतीय रेल के डिब्बों का निर्माण मुख्यतः चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में होता है, जो दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण फैक्ट्री है। जून 2024 तक यहाँ 75,000 डिब्बे बनाए जा चुके हैं, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बे भी शामिल हैं।