'मोदी-अडानी एक हैं' लिखी जैकेट पहन INDIA ब्लॉक ने किया प्रदर्शन, SP-TMC साथ नहींअडानी मामले पर कांग्रेस ने काले कोट पहनकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया। 'मोदी-अडानी एक हैं' के नारों के बीच विपक्षी एकता में दरार भी दिखी, TMC और SP अलग रहे। राहुल गांधी ने मोदी पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया।