अफ्रीकी देश रवांडा में छिपा बैठा था लश्कर का आतंकी, जानें कैसे NIA ने पकड़ालश्कर आतंकी सलमान रहमान खान, जो रवांडा में छिपा था, NIA द्वारा भारत लाया गया। बेंगलुरु जेल आतंकी षड्यंत्र मामले में आरोपी सलमान पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादियों को विस्फोटक सप्लाई करने का आरोप है।