77 फीट विशाल राम प्रतिमा का अनावरण—PM मोदी का ऐतिहासिक कार्यक्रम

Share this Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के कनकोण स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ में दुनिया की सबसे ऊंची 77 फीट श्रीराम की कांस्य प्रतिमा का भव्य अनावरण किया।यह प्रतिमा मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है—जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार भी हैं। यह प्रतिमा भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची स्थापित प्रतिमा बताई जा रही है।समारोह में पीएम मोदी ने कहा:“मठ ने 550 वर्षों में युग बदलते देखे, लेकिन अपनी दिशा नहीं खोई। यह समाज को दिशा देने वाला केंद्र रहा है।”

Related Video