नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज यानी रविवार सुबह 7 बजे से देश भर में जनता कर्फ्यू लागू हो गया है। इस दौरान लोग रात 9 बजे तक अपने घरों में ही रहेंगे और शाम 5 बजे अपने घरों की बालकनी पर एकत्र होकर शंख, थाली और घंटी बजाएंगे। ताकि कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों को शुक्रिया अदा किया जा सके। दरअसल, प्रधानमंत्री ने रविवार को रात 8 बजे देश के नाम संबोधन कार्यक्रम में लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। इस अपील को सफल बनाने के लिए कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी कि तो अधिकांश जगहों पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए खुद ही मौर्चा संभाल लिया। जनता कर्फ्यू के बीच तस्वीरों में देखिए देश के हालात...