नई दिल्ली. कोरोना वायरस भारत के लिए अब चुनौती बनता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 48 घंटे के भीतर 60 से अधिक संक्रमण के केस सामने आए हैं। जिसके कारण भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई है। इनमें 25 विदेशी भी शामिल हैं। हालांकि संक्रमितों में से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि 14 लोग ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 42 पॉजिटिव केस है। इन सब के बीच कोरोना के असर को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम कवायदें कर रही हैं, जिसमें सरकार ने सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, पार्क बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही 50 लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही किसी भी धरना-प्रदर्शन की के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।