सार

नेपाल के पोखरा में हुए क्रैश में पीएम मोदी ने ट्वीट कर दु:ख जताया है। रविवार को हुए क्रैश में पांच भारतीयों समेत 72 लोगों की जान चली गई है।

PM Modi on Nepal Plane crash: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल प्लेन क्रैश पर दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हैं। इस क्रैश में भारतीय नागरिकों सहित कीमती लोगों की जान चली गई। नेपाल में रविवार को हुए क्रैश में पांच भारतीयों समेत 72 लोगों की जान चली गई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दु:ख जताया

नेपाल के पोखरा में हुए क्रैश में पीएम मोदी ने ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

पोखरा प्लेन क्रैश में 72 लोगों की गई जान

नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार को एक एटीआर-72 क्रैश हो गया। क्रैश विमान फ्लाइट संख्या ATR-72 येति एयरलाइन्स का था। इसने रविवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी की मौत हो गई। यात्रियों में 11 विदेशी थे। इनमें तीन बच्चे थे। लैंडिंग से 10 सेकंड पहले हादसा हुआ। विमान रविवार सुबह करीब 11 बजे पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हादसे का शिकार हुआ। 

खटारा सिस्टम है हादसा की वजह

इस हादसा के बाद नेपाल के घरेलू उड़ान कंपनी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, नेपाल का यति एयरलाइन बेहद पुराने मॉडल के विमान का आज भी इस्तेमाल कर रही है। साथ ही उसके अन्य सिस्टम भी अपग्रेडेड नहीं है जोकि नेपाल की पहाड़ी जोखिम वाले उड़ान क्षेत्र के लिए बेहद खतरनाक है। दरअसल, नेपाल के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र वैसे ही उड़ान भरने के लिए काफी खतरनाक माने गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा