
पीएम मोदी की मां पर हमला...बिहार में BJP का बवाल, सड़कों पर हल्ला-बोल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कांग्रेस-आरजेडी के मंच से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में जोरदार प्रदर्शन किया और 'बिहार बंद' का आह्वान किया। इस विरोध में वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए। वहीं पटना भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की। इस विवाद ने पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है और सियासी टकराव और तेज हो गया है।