Rozgar Mela: 70 हजार युवाओं को मिला नौकरी का नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- युवाओं को मिल रहा लाभ, देखें Video

Rozgar Mela में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्हें संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मातृभाषा में भर्ती परीक्षा का लाभ युवाओं को मिल रहा है।

/ Updated: Jun 13 2023, 12:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा। विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी का प्रोसेस लंब होता है और कई वर्ष बीत जाने पर नौकरी मिलती थी। हालांकि अब यह काम तेजी से हो रहा है। इसी के साथ उनके द्वारा कहा गया कि 'पहले स्वार्थी राजनीतिक दल जॉब्स के लिए रेट कार्ड्स बनाते हैं। आपके सामने दो तरीके के पार्टियां हैं, एक जो परिवारवादी, भाई भतीजा वाद करने वाली, भ्रष्टाचार में रोजगार के नाम पर नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां है। दूसरे हम युवाओं के उज्जवल भविष्य को सेफ़गार्ड करने का काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने लोगों को एक दूसरे से अलग करने के लिए भाषा को हथियार बनाया। लेकिन हम भाषा को लोगों को सशक्त करने और रोजगार देने का माध्यम बना रहे हैं। किसी को अपना सपना पूरा करना हो तो कोई भी भाषा उसके सामने दीवार न बने। भारत सरकार आज जिस तरह से मातृभाषा में भर्ती परीक्षा पर जोर दे रही उसका सर्वाधिक लाभ नौजवानों को हो रहा।